Advertisement

मार्केट की थमी रफ्तार, निफ्टी 10432, सेंसेक्स 33710 के स्तर पर खुला

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स 25 अंक बढ़कर 33710 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में 21 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 10432 के स्तर पर खुला.

रुपया भी हुआ कमजोर

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की शुरुआत रुपये ने भी कमजोर शुरुआत की है. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे कमजोर हुआ और 64.65 के स्तर पर रहा.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी दिख रही है. पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी भारतीय एयरटेल के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हैं.

गिरावट के बाद भी मार्केट अपने पिछले हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. पिछले दो हफ्तों से शेयर बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का दौरा जारी है. हालांकि इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शरुआत कुछ बेहतर नहीं रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement