Advertisement

एग्जिट पोल से निवेशकों के मन में फूटे लड्डू, रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है. मंगलवार को सेंसेक्‍स ने रिकॉर्ड बढ़त के साथ शुरुआत की.

ऐतिहासिक बढ़त के साथ बाजार का आगाज ऐतिहासिक बढ़त के साथ बाजार का आगाज
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आने वाले हैं. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स शुरुआती मिनटों में ही 200 अंक की तेजी के साथ 39,550 के स्‍तर पर आ गया. शेयर बाजार के इतिहास में यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स ने इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की है. इससे पहले सेंसेक्‍स 39,500 के नीचे ही रहा है. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो 52 अंक बढ़कर 11,880 के स्‍तर पर आ गया. निफ्टी का यह अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है.

Advertisement

मंगलवार के कारोबार में बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, रिलायंस, बजाज ऑटो और सन फार्मा हैं. एचडीएफसी के शेयर करीब 3 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयर टाटा मोटर्स, यस बैंक, टाटा स्‍टील, एयरटेल और इन्‍फोसिस रहे. 

क्‍या 40 हजार पार कर जाएगा सेंसेक्‍स!

सेंसेक्‍स बीते 3 कारोबारी दिन में 2200 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 800 अंक के करीब चढ़ा है. बाजार के जानकारों की मानें तो बढ़त का यही सिलसिला आगे भी जारी रहा तो शेयर बाजार चुनावी नतीजों से पहले 40 हजार के जादूई आंकड़े को टच कर लेगा. वहीं निवेशकों को उम्‍मीद है कि नतीजों से दो दिन पहले यानी आज ही सेंसेक्‍स 40 हजार के पार हो सकता है.   

Advertisement

1422 अंक मजबूत हुआ था सेंसेक्‍स

इससे पहले सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1421 की बढ़त के साथ 39,352 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 421 अंक मजबूत होकर  11,828 के स्‍तर पर रहा. निफ्टी में यह एक दिन में अंकों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी तेजी है. वहीं सेंसेक्‍स 10 साल के उच्‍चतम स्‍तर की बढ़त पर बंद हुआ था. सोमवार के कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही. इंडस्‍इंड बैंक के शेयर 8.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए तो वहीं  SBIN के शेयर में 8 फीसदी से अधिक की बढ़त रही. सोमवार को इस तेजी का फायदा निवेशकों को मिला और संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा बढ़ गई. 

क्‍या है वजह

दरअसल, लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों में मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला है. निवेशकों को उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए की सत्ता वापसी से आर्थिक सुधारों की गति बनी रहेगी और पहले कार्यकाल में जिन कार्यों को शुरू किया गया उन्हें और तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा. इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रेपो रेट में कटौती कर सकती है जबकि मोदी सरकार के जीएसटी स्‍लैब में बदलाव की उम्‍मीदों को लेकर भी निवेशकों में उत्‍साह बढ़ गया है.

Advertisement

रुपये का हाल

इस बीच मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिरता के साथ खुला. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 69.74 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में भी रुपया 69.74 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि एग्जिट पोल में एनडीए सरकार के सत्ता में फिर लौटने के संकेत से सोमवार को रुपया 49 पैसे की भारी तेजी दर्ज की गई.  यह दो माह की सबसे बड़ी तेजी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement