Advertisement

लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 38,600 के नीचे

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा लेकिन अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए.

बाजार में एक बार फिर बढ़त बाजार में एक बार फिर बढ़त
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

  • चार दिनों में सेंसेक्स 715 अंक के करीब चढ़ा
  • निफ्टी ने 225 अंक की बढ़त दर्ज की है

ट्रेड वॉर के मोर्चे पर पॉजिटिव नतीजों के बीच भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स में 92.90 अंक की तेजी आई और यह 38,599 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 35.70 अंक की बढ़त के साथ 11,464 के स्‍तर पर रहा. यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब भारतीय शेयर बाजार में रौनक दर्ज की गई है. इन चार दिनों में सेंसेक्स 715 अंक के करीब चढ़ा है तो वहीं निफ्टी ने 225 अंक की बढ़त दर्ज की है.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 291.62 अंक यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 38,506.09 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 87.15 अंक यानी 0.77 फीसदी  की तेजी के साथ 11,428.30 अंक पर रहा.

कौन सा सेक्टर चढ़ा, कौन उतरा?

बुधवार को कारोबार के अंत में बजाज फाइनेंस के शेयर में 3.57 फीसदी की तेजी रही जबकि ओएनजीसी, एचडीएफसी, एचसीएल, यस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा रिलायंस, सनफार्मा, एक्‍सिस बैंक, इन्‍फोसिस, टीसीएस और एचयूएल के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. अगर लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, एशियन पेंट, एनटीपीएस, आईटीसी, पावन ग्रिड और एसबीआईएन शामिल हैं.

इस बीच, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे गिरकर 71.71 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. बता दें कि  रुपया मंगलवार को 71.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बता दें कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से सकारात्मक संकेत आने और त्योहारी सीजन में कंपनियों के नतीजों की वजह से बाजार की धारणा मजबूत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement