
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. शुरुआती मिनटों के कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक तक की तेजी दर्ज की गई और यह 41 हजार 200 के स्तर पर था. हालांकि, इस दौरान सेंसेक्स लाल निशान पर भी आया.
HDFC के शेयर में 3 फीसदी की तेजी
शुरुआती कारोबार में हाउसिंग फाइनेंस बैंक एचडीएफसी के शेयर में 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. दरअसल, एचडीएफसी को दिसंबर तिमाही में मुनाफा चार गुना बढ़ गया है. इस तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा 8,372.5 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसे 2,113.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. कंपनी ने कहा कि उसके मुनाफे में वृद्धि अनुमानित है. कंपनी का यह मुनाफा उसकी बंधन बैंक में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी में हुई प्राप्ति से चढ़ा है. इसका मूल्य 9,020 करोड़ रुपये बैठता है.
इंडिगो का मुनाफा बढ़ा, शेयर में बढ़त
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का मुनाफा बढ़ने की वजह से इसका परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 2 फीसदी से अधिक तक की तेजी देखी गई. हालांकि कुछ देर बाद बिकवाली की वजह से 1 फीसदी की गिरावट भी आ गई. बता दें कि इंटरग्लोब एविएशन का दिसंबर 2019 तिमाही में शुद्ध लाभ तेजी से बढ़कर 496 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की अधिक आय इसकी वजह रही. इंडिगो के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय उछलकर 10,330.2 करोड़ रुपये हो गई, जो कि 2018-19 की दिसंबर तिमाही में 8,229.3 करोड़ रुपये थी.
DHFL के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट
कारोबार के दौरान दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची और कई अन्य के खिलाफ धन शोधन के मामले में सोमवार को डीएचएफएल के सीएमडी कपिल वधावन को गिरफ्तार किया है. ईडी ने बताया कि वधावन को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह कथित तौर पर जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे.
क्या था सोमवार का हाल?
इससे पहले सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 458.07 अंकों की गिरावट के साथ 41,155.12 पर और निफ्टी 129.25 अंकों की गिरावट के साथ 12,119.00 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,516.27 के ऊपरी स्तर और 41,122.48 के निचले स्तर को छुआ.
ये भी पढ़ें - कोरोना वायरस की खबर से एशियाई बाजार गिरे, सेंसेक्स 458 अंक टूटकर बंद
सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.85 फीसदी), अल्ट्रा सीमेंट (0.75 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.50 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.45 फीसदी) व एक्सिस बैंक (0.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख टाटा स्टील (4.31 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.37 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.51 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.42 फीसदी) व एचडीएफसी (2.25 फीसदी) रहे.
शनिवार को होगा कारोबार
यहां बता दें कि इस हफ्ते शनिवार को शेयर बाजार में कारोबार होगा. दरअसल, शनिवार को 1 फरवरी है और इस दिन देश का आम बजट पेश होने वाला है. यही वजह है कि शेयर बाजार में कारोबार होगा.