
टेलिकॉम इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेने का ऐलान किया है. इस फैसले की वजह से जियो की प्रतिद्वंदी टेलिकॉम कंपनियों के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. गुरुवार के कारोबार में टेलिकॉम इंडस्ट्री के शेयर 8 फीसदी से अधिक तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए.
शुरुआती कारोबार में एयरटेल के शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे तो वहीं वोडा-आइडिया के शेयर में 14 फीसदी तक की तेजी आ गई. टेलिकॉम के शेयरों में यह तेजी तब आई जब बीएसई इंडेक्स पर बाजार के अन्य शेयर सुस्त कारोबार कर रहे थे. इंडेक्स की इस गिरावट की वजह से सेंसेक्स करीब 175 अंक टूटकर 38 हजार के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी ने भी 60 अंक से अधिक की बढ़त गंवा दी. कारोबार के शुरुआती मिनटों में निफ्टी 11 हजार 260 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
क्या है जियो का फैसला
दरअसल, रिलायंस जियो ने कहा है कि अब से ग्राहकों को जियो से दूसरे नेटवर्क में कॉलिंग के लिए IUC टॉप-अप रिचार्ज करवाना होगा. हालांकि जियो से जियो नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री रहेगी, लेकिन किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. अब तक केवल डेटा के लिए रिचार्ज कराना होता था और कॉलिंग और SMS की सेवा फ्री मिलती थी.
बुधवार को बाजार का क्या रहा हाल?
बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार में लगातार 6 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा और सेंसेक्स में करीब साढे छह सौ अंक का उछाल आया. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645.97 अंक यानी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 38,177.95 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 186.90 अंक यानी 1.68 फीसदी की मजबूती लेकर 11,313.30 अंक पर रहा.
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सर्वाधिक 5.45 फीसदी की तेजी में रहा. इसके बाद तेजी में रहे अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक का स्थान रहा. वहीं यस बैंक को सर्वाधिक 5.26 फीसदी का नुकसान हुआ. इसके बाद हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, आईटीसी, टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के शेयर 2.65 फीसदी तक की गिरावट में रहे.