Advertisement

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद नीचे आया सेंसेक्स, निफ्टी भी लुढ़का

रिकॉर्ड हाई लेवल पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स नीचे आ गया है. शुरुआती कारोबार में प्रॉफिट बुकिंग  के चलते मार्केट ऊपरी स्तर से फिसलकर नीचे आया है.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • ,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को रिकॉर्ड हाई लेवल पर शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स नीचे आ गया है. शुरुआती कारोबार में प्रॉफिट बुकिंग  के चलते मार्केट ऊपरी स्तर से फिसलकर नीचे आया है.

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मजबूत वैश्व‍िक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई.  मंगलवार को घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स ने शुरुआत कारोबार  में 33865.95 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के चलते सेंसेक्स 280 अंक लुढ़क गया. निफ्टी में भी 90 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

Advertisement

शुरुआत कारोबार में आईटी और तेल कंपनियों के शेयर टॉप गेनर्स में शाम‍िल हुए हैं. वहीं, हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, समेत अन्य कंपनियों के शेयरों की बिकवाली बढ़ने से मार्केट पर दबाव बढ़ा है.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड रचा. सोमवार को दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. निफ्टी जहां  10451.80 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं, सेंसेक्स 33731.19 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. हालांकि निफ्टी 0.70 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.  वहीं, सेंसेक्स 45.63 अंकों की बढ़त के साथ बंद होकर रिकॉर्ड स्तर पर बना रहा.

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत मार्केट ने गिरावट के साथ की. सोमवार सुबह को एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स 25 अंक बढ़कर 33710 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी में 21 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 10432 के स्तर पर खुला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement