Advertisement

शरीफ ने नातिन के दावते वलीमा में पहनी पीएम मोदी की दी हुई पगड़ी

शरीफ के जटी उमरा स्थित घर के एक सूत्र ने बताया कि मोदी ने शुक्रवार को अपने दौरे में शरीफ को यह ‘भारतीय राजस्थानी गुलाबी पगड़ी’ भेंट की थी जिसे शरीफ ने रविवार को पहना.

शरीफ ने नातिन के दावते वलीमा में पहनी पीएम मोदी की दी हुई पगड़ी शरीफ ने नातिन के दावते वलीमा में पहनी पीएम मोदी की दी हुई पगड़ी
सूरज पांडेय
  • लाहौर,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को अपनी नातिन के दावते वलीमा में अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से उपहार में मिली गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी. गौरतलब है कि गत शुक्रवार को शरीफ की नातिन की शादी हुई थी.

शरीफ ने पहनी राजस्थानी गुलाबी पगड़ी
शरीफ के जटी उमरा स्थित घर के एक सूत्र ने बताया कि मोदी ने शुक्रवार को अपने दौरे में शरीफ को यह ‘भारतीय राजस्थानी गुलाबी पगड़ी’ भेंट की थी जिसे शरीफ ने रविवार को पहना. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सूत्र ने कहा, ‘मोदी से उपहार में मिली पगड़ी पहनना शरीफ की पड़ोसी देश के प्रति ईमानदार इरादे को दिखाता है. इसके अलावा यह भी दिखाता है कि शरीफ, मोदी के उपहार को कितना महत्व देते हैं.’ पाकिस्तान दौरे पर गए पीएम मोदी ने शरीफ को उनकी नवासी की शादी की बधाई दी थी और उपहार भी भेंट किए

Advertisement

UAE और UK में भी होगा दावते वलीमा
शरीफ की बेटी मरियम नवाज की बेटी मेहरूनिसा की प्रसिद्ध उद्योगपति चौधरी मुनीर के बेटे रहील मुनिर से शादी हुई थी और रविवार को उनका दावते वलीमा था. समारोह में करीब 2,000 मेहमान शामिल हुए जिनमें सउदी अरब से आए कुछ अति विशिष्ट मेहमान भी थे. सूत्रों के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में भी अगले महीने दावते वलीमा होगा क्योंकि शरीफ परिवार के कुछ दोस्त लाहौर नहीं आ पाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement