Advertisement

स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तान के शर्जील खान पर 5 साल का बैन

. लाहौर हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अगुवाई में बने पंचाट ने इस मामले में बुधवार को फैसला सुनाया.

शर्जील खान शर्जील खान
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के स्पॉट फिक्सिंग ट्रिब्यूनल ने बुधवार को सलामी बल्लेबाज शर्जील खान पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया है. लाहौर हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश की अगुवाई में बने पंचाट ने इस मामले में बुधवार को फैसला सुनाया.

शर्जील खान पीएसएल- 2017 के दौरान दुबई में खेले गए इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच मैच में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए हैं. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज के खिलाफ 18 फरवरी को चार्जशीट दाखिल की गई थी.

Advertisement

पंचाट द्वारा जारी एक संक्षिप्त आदेश के अनुसार, शर्जील पर दो चरणों में यह पांच साल का प्रतिबंध लगेगा. अगले ढाई साल के लिए शर्जील को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके बाद के वर्षों में बोर्ड के अधिकारी उनपर करीबी नजर रखेंगे. यह प्रतिबंध इस साल 10 फरवरी से प्रभावी है.

पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन में स्पॉट फिक्सिंग मामले में शर्जील खान के अलावा और खालिद लतीफ का भी नाम था. इन दोनों खिलाड़ि‍यों को फरवरी में पीएसएल के दूसरे दिन दुबई से स्वदेश भेज दिया गया था.

28 साल के शर्जील खान ने पाकिस्तान की ओर से आखिरी बार 26 जनवरी 2017 को वनडे खेला था. शर्जील ने एक टेस्ट के अलावा 25 वनडे और 15 टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement