Advertisement

Facebook पर ट्रेंड कर रही है शर्मन जोशी की फिल्म, बॉलीवुड ने सराहा

दुनियाभऱ की माताओं को डेडिकेट करते हुए कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी ने एक छोटी सी फिल्म यू ट्यूब पर रिलीज की थी. बॉलीवुड से लेकर आम जनता के बीच इसे खूब पसंद किया जा रहा है. यहां तक कि यह फिल्म फेसबुक पर भी ट्रेंड कर रही है.

फिल्म का एक दृश्य फिल्म का एक दृश्य
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

दुनियाभऱ की माताओं को डेडिकेट करते हुए कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर शर्मन जोशी ने एक छोटी सी फिल्म यू ट्यूब पर रिलीज की थी. बॉलीवुड से लेकर आम जनता के बीच इसे खूब पसंद किया जा रहा है. यहां तक कि यह फिल्म फेसबुक पर भी ट्रेंड कर रही है.

फिल्म के जरिए शर्मन जोशी यही संदेश देना चाहते हैं कि मां का सम्मान केवल मदर्स डे पर ही नहीं, बल्कि हर दिन होना चाहिए. शर्मन जोशी का कहना है कि लोग मदर्स डे पर तो अपनी मां के लिए बहुत कुछ करते हैं. लेकिन उसके बाद भूल जाते हैं.

Advertisement

वीडियो में शर्मन जोशी भी नजर आ रहे हैं. ऑफिस के बैकड्रॉप पर पूरी फिल्म को बनाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि शर्मन जोशी का किरदार अपने एक सहकर्मी को फोन पर मां से बदसलूकी से पेश आते देखता है. इसके बाद शर्मन जोशी दूसरे सहकर्मी को ये बताते हैं कि हमारे आस पास ऐसे कई लोग हैं जो हर दिन बिना पैसे और छुट्टियों के काम करते हैं. लेकिन उनके काम की कोई कद्र नहीं करता. जब उसके सहकर्मी ऐसे लोगों की पहचान के बारे में पूछते हैं तो शर्मन उन्हें बताते हैं कि मां वो शख्सियत है जो बिना कुछ मिले या किसी लालच के अपना कर्तव्य निभाती रहती है. इसी के बाद सभी सहकर्मी को अपनी भूल का एहसास होता है.

बड़े ही सिंपल तरीके से शरमन ने अहम बात रखी है. महज कुछ मिनटों में शर्मन जोशी अपनी बात लोगों के दिलों तक पहुंचाने में कामयाब भी दिख रहे हैं. लोग ना सिर्फ वीडियो की तारीफ कर रहे हैं बल्कि इसे शेयर भी किया जा रहा है.

Advertisement

फिल्म देखने के बाद 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने शर्मन की तारीफ की. उन्होंने लिखा-

 

मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया-

 

फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने ट्वीटर पर लिखा-

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनीलिया डिसूजा खुद बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं. वीडियो देखते ही उन्होंने ट्वीट किया-

 

देखिए शर्मन जोशी की वह फिल्म जो इन दिनों हर तरफ धूम मचा रही है-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement