Advertisement

कंगना रानौत, शर्मिला टैगोर उतरीं रैंप पर

गुजरे जमाने की अदाकारा शर्मिला टैगोर, मौजूदा दौर की अदाकारा कंगना रानौत और एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सहित बॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक के चौथे दिन रैंप पर उतर कर कैटवाक किया.

कंगना रानौत, इला अरुण, शर्मिला टैगोर, विद्युत जमवाल कंगना रानौत, इला अरुण, शर्मिला टैगोर, विद्युत जमवाल
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

गुजरे जमाने की अदाकारा शर्मिला टैगोर, मौजूदा दौर की अदाकारा कंगना रानौत और एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सहित बॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक के चौथे दिन रैंप पर उतर कर कैटवाक किया.


बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वेलर्स शो का थीम भारतीय सिनेमा में राजस्थान की झलकी दिखाना था. राजस्थान के रंग और वहां के संगीत की धुनें इस शो में देखने को मिलीं.

Advertisement

शो के शुरूआत में 68 साल की शर्मिला एक बेबी पिंक (गुलाबी) साड़ी, मुगलिया जैकेट और रूबी हार पहने रैंप पर उतरी. कार्यक्रम में इला अरुण ने लोक गीत के जरिए चार चांद लगा दिया. शो के अंत में बॉलीवुड के नये एक्शन हीरो विद्युत अदाकारा कंगना के साथ रैंप पर उतरे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement