Advertisement

एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Sharp S3 हुआ लॉन्च, जानें खूबियां

जापानी कंपनी Sharp ने अपने लैटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन S3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत JPY 32,400 (लगभग 19,000 रुपये) रखी है. Sharp S3 को चार कलर वैरिएंट- फिरोजी, नेवी ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है.

Sharp S3 Sharp S3
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

जापानी कंपनी Sharp ने अपने लैटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन S3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत JPY 32,400 (लगभग 19,000 रुपये) रखी है. Sharp S3 को चार कलर वैरिएंट- फिरोजी, नेवी ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है.

Sharp S3 में 5-इंच फुल-HD (1920x1080 पिक्सल) IGZO डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ क्वॉलकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है. S3 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 पर चलेगा. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Sharp S3 के रियर में 13.1 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से Sharp S3 4G LTE और VoLTE सपोर्ट करता है. दूसरे ऑप्शन की बात करें तो Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें एक 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की बैटरी 2700mAh की है. इसे पूरी तरह से चार्ज करने में कुल 155 मिनट का समय लगता है. Sharp S3 में IPX5, IPX8 और IP6 X सर्टिफिकेशन दिया गया है. यानी ये स्मार्टफोन वाटर, डस्ट और शॉक रेसिस्टेंस वाला है. इसका वजन 143 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement