Advertisement

डॉन मुन्ना बजरंगी का शार्प शूटर गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने माफिया मुन्ना बजरंगी के खास शार्प शूटर धर्मेंद्र सिंह ऊर्फ रिंकू को मंगलवार को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया. नैनी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस के साथ हुए एक मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी इस बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

शार्प शूटर धर्मेंद्र सिंह गिरफ्तार शार्प शूटर धर्मेंद्र सिंह गिरफ्तार
मुकेश कुमार
  • इलाहाबाद,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

यूपी एसटीएफ ने माफिया मुन्ना बजरंगी के खास शार्प शूटर धर्मेंद्र सिंह ऊर्फ रिंकू को मंगलवार को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर लिया. नैनी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस के साथ हुए एक मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी इस बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
 
जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र सिंह यूपी के मिर्जापुर जिले का रहने वाला है. एसटीएफ को काफी दिनों से मिर्जापुर में हुए तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में उसकी तलाश थी. एक महीने पहले इलाहाबाद के प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारी में कमीशन को लेकर कल्लू और सूरज पांडेय की हत्या में वह आरोपी है.
 
एसटीएफ के मुताबिक, मुखबिर की सूचना के बाद एसटीएफ इलाहाबाद में मुन्ना बजरंगी के शॉर्प शूटर धर्मेंद्र को पकड़ने के लिए पहुंची थी. वहां पुलिस और उसके बीच जमकर मुठभेड़ हुई. उसके बाद एसटीएफ ने धर्मेंद्र को धर दबोचा. उसके पास से पुलिस टीम ने 32 बोर की पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement