Advertisement

डॉन 3 का हुआ ऐलान, जानें कौन बनेगी शाहरुख की जंगली बिल्ली

शाहरुख खान के फैन्स के लिए खुशखबरी! डॅान जैसी शानदार फिल्म के बाद शाहरूख एक बार फिर कर रहे हैं डॅान बनने की तैयारी.  

शाहरुख खान शाहरुख खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

जब अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॅान' ने बॅालीवुड में दस्तक दी थी तब किसने सोचा था कि एक दिन ये फिल्म इतनी लेजेन्ड्री फिल्म बन जाएगी. अमिताभ से लेकर शाहरुख खान की डॅान ने बॅालीवुड में अपनी गहरी छाप छोड़ी है और अब एक बार फिर  प्रड्यूसर रितेश सिद्धवानी 'डॅान' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं.

रितेश ने किया डॅान 3 का ऐलान

Advertisement
खबर है कि रितेश फिल्म 'डॅान 3' बनाना तो चाहते थे पर उन्हें कोई कहानी नहीं मिल पा रही थी. लेकिन हाल ही में रितेश ने PTI को एक इंटरव्यू के दैरान बताया, 'हम डॅान के सीक्वल डॅान 3 के बारे में अब काफी गहराई से सोच रहे हैं. हमें इस फिल्म का आइडिया भी मिल गया है और इन दिनों इसकी कहानी पर काम चल रहा है. जैसे ही हमारा काम खत्म होता है हम इस फिल्म की अनाउंसमैंट कर देंगे.'

 करण की फिल्म में शाहरुख बनेंगे रणबीर के बड़े भइया!

जंगली बिल्ली का किरदार अब कटरीना निभाएंगी
सुनने में तो ये भी आया है कि इस फिल्म में जंगली बिल्ली प्रियंका नहीं बल्कि कटरीना बनेंगी. शायद इसकी वजह शाहरुख और प्रियंका में हद से ज्यादा अाती नजदीकियां हैं, जिसके चलते एक बार शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी में अनबन भी हो चुकी है.

 शूटिंग के दौरान शाहरुख के साथ हुआ हादसा, गिरी छत

Advertisement
 इस फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर होंगे या नहीं, इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है. पर जो भी हो शाहरुख का डॅान वाला रूप एक बार फिर देखने के लिए सभी काफी एक्साइटिड हैं.

फिलहाल तो शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में बिजी हैं. साथ ही खबर है कि शाहरुख, सलमान की 'ट्यूबलाइट' और रणबीर की 'जग्गा जासूस' में कैमियो रोल करते नजर आएंगे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement