Advertisement

शश‍ि कपूर को 'टैक्सी' बुलाते थे उनके भाई राज कपूर, मजेदार है वजह

शश‍ि कपूर ने 1945 में एक्ट‍िंग डेब्यू किया. कुछ सालों तक चाइल्ड आर्ट‍िस्ट के तौर पर काम करने के बाद उनके पास फिल्मों का अंबार लग गया था. उन्होंने 150 से अध‍िक फिल्मों में काम किया है.

राज कपूर, पिता पृथ्वीराज कपूर, शम्मी कपूर, शश‍ि कपूर (फाइल फोटो) राज कपूर, पिता पृथ्वीराज कपूर, शम्मी कपूर, शश‍ि कपूर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

गुजरे जमाने के दिग्गज अभ‍िनेता एक्टर शश‍ि कपूर एक जमाने में लोगों के दिलों पर राज किया करते थे. उन्होंने 1945 में एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. कुछ समय तक चाइल्ड आर्ट‍िस्ट के रूप में काम करने के बाद उनके पास कम उम्र में भी फिल्म के ढेरों ऑफर्स आने लगे. जिस कारण वे अपना आधा वक्त फिल्मों की शूट‍िंग में ही गुजारते थे. उनकी इसी व्यस्तता के कारण उनके भाई उन्हें टैक्सी बुलाते थे.

Advertisement

इस बात का खुलासा एक शो में शश‍ि कपूर के भतीजे और राज कपूर के बेटे एक्टर ऋष‍ि कपूर ने किया था. शो में ऋषि के अलावा अमिताभ बच्चन भी थे. अमिताभ कहते हैं- 'उस वक्त एक्टर्स के पास 2-3 फिल्में होती थी, लेकिन शश‍ि कपूर के पास कम से कम 25 फिल्में होती थी. वे हर दो घंटे में किसी ना किसी जगह शॉट देते रहते थे.' उनकी इस बात को सुनकर ऋष‍ि ने अपने चाचा का निकनेम का खुलासा किया था. ऋष‍ि ने कहा- 'इसल‍िए पापा जी (राज कपूर) उन्हें (शश‍ि कपूर को) टैक्सी कह कर बुलाते थे.'

शश‍ि कपूर की कुछ यादगार फिल्में

शश‍ि कपूर ने 1945 से लेकर 1998 तक फिल्मों में अपना योगदान दिया है. तदबीर से डेब्यू करने के बाद उन्होंने आग, संग्राम, आवारा में चाइल्ड आर्ट‍िस्ट के रूप में काम किया. फिर धरमपुत्र उनकी बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी. इसके बाद तो उन्होंने जब जब फूल ख‍िले, हसीना मान जाएगी, एक श्रीमान एक श्रीमति, कन्यादान, शर्म‍िली, पतंग, चोरी-चोरी, आ गले लग जा, चोर मचाए शोर, रोटी कपड़ा और मकान, दूसरा आदमी, चोर स‍िपाही, सत्यम श‍िवम सुंदरम, हीरालाल पन्नालाल, शान, नमक हलाल आदि कई फिल्मों में काम किया.

Advertisement

रणबीर-रिद्धिमा ने साथ बैठकर किया पिता को याद, तेरहवीं की तस्वीर वायरल

परिवार संग ऋषि कपूर, दामाद भरत ने खास मैसेज के साथ शेयर की तस्वीरें

शश‍ि कपूर को साल 2011 में पद्म भूषण से सम्मान‍ित किया गया था. उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के अलावा तीन बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड और दो फिल्म फेयर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो शश‍ि ने एक्ट्रेस जेनिफर केंडल से शादी की थी. उनके तीन बच्चे कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर हैं. शश‍ि कपूर ने 4 दिसंबर 2017 को अपनी अंतिम सांस ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement