Advertisement

शशि कपूर को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर को छठे जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शशि कपूर को छठे जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

शशि‍ कपूर ने फिल्म 'दीवार', 'नमक हलाल', 'सत्यम शिवम सुंदरम' और सुहाग जैसी सफल फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने 'द हाउसहोल्डर, 'शेक्सपियर वाला' और 'मुहाफिज' जैसी अंग्रेजी फिल्मों में भी अपने अभिनय किया.

जागरण फिल्म समारोह के रणनीतिक सलाहकार मनोज श्रीवास्तव ने कहा हम लोग इस बात को लेकर गौरवांवित और खुश हैं कि इस साल शशि कपूर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा जिन्होंने अभिनेता और निर्माता के रूप में अपने व्यापक योगदान से सिनेमाई माध्यम को समृद्ध किया है और अच्छे सिनेमा को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान की बात है कि उन्होंने इस पुरस्कार को प्राप्त करने की सहमति दी है.

Advertisement

छठा जागरण फिल्म समारोह 28 सितंबर से लेकर चार अक्तूबर तक अंधेरी के फन सिनेमा में आयोजित किया जा रहा है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement