Advertisement

रघुराम राजन को गवर्नर ऑफ द ईयर पुरस्कार

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को ब्रिटिश पत्रिका सेंट्रल बैंकिंग ने वर्ष 2015 के लिए गवर्नर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है.

aajtak.in
  • लंदन,
  • 13 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को ब्रिटिश पत्रिका सेंट्रल बैंकिंग ने वर्ष 2015 के लिए गवर्नर ऑफ द ईयर घोषित किया गया है.

सेंट्रल बैंकिंग की 2015 के लिए की गई ताजा घोषणा के मुताबिक, राजन को गवर्नर ऑफ द ईयर और रिजर्व बैंक ऑफ न्यूजीलैंड को सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर घोषित किया गया है.

पत्रिका की एक रिपोर्ट में राजन ने इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सेंट्रल बैंकिंग द्वारा गवर्नर ऑफ द ईयर के लिए नामित किए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह भारतीय रिजर्व बैंक और उसके कर्मचारियों की भूमिका का सम्मान है, जो देश की अर्थव्यवस्था में स्थायित्व लाने, बैंकिंग और वित्तीय बाजार में ज्यादा से ज्यादा प्रतिस्पर्धा और विकास के अवसर पैदा करने और वित्तीय समावेशीकरण का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.'
(IANS से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement