Advertisement

49 हस्तियों पर FIR से भड़के थरूर की मोदी को चिट्ठी, लिखा- क्या ऐसे बनेगा नया भारत?

शशि थरूर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि संविधान हमें अपने विचार रखने की आज़ादी देता है, लेकिन बीते दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में 49 हस्तियों पर एक केस दर्ज किया गया क्योंकि उन्होंने मॉब लिंचिंग को लेकर आपको (प्रधानमंत्री) खत लिखा था. आज के समय में मॉब लिंचिंग, बच्चा चोरी जैसी घटनाएं देश के लिए बीमारी बन गई हैं.

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पीएम मोदी को चिट्ठी कांग्रेस नेता शशि थरूर की पीएम मोदी को चिट्ठी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

  • कांग्रेस नेता शशि थरूर की पीएम मोदी को चिट्ठी
  • 49 हस्तियों के खिलाफ दर्ज FIR पर लिखी चिट्ठी
  • अभिव्यक्ति की आजादी को बरकरार रखने को कहा

कांग्रेस नेता और तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को खत लिखने वाली हस्तियों पर हुई FIR के बाद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री को संविधान के आर्टिकल 19(1)(a) की याद दिलाई है, जिसमें अभिव्यक्ति की आज़ादी का मुद्दा उठाया गया है. थरूर ने लिखा है कि कहीं ऐसा ना हो जाए कि लोगों की मन की बात, मौन की बात का रूप ले ले.

Advertisement

शशि थरूर के अलावा कांग्रेस सांसद राजीव गौड़ा ने भी इसी मसले पर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी. शशि थरूर ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि संविधान हमें अपने विचार रखने की आज़ादी देता है, लेकिन बीते दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में 49 हस्तियों पर एक केस दर्ज किया गया क्योंकि उन्होंने मॉब लिंचिंग को लेकर आपको (प्रधानमंत्री) खत लिखा था. आज के समय में मॉब लिंचिंग, बच्चा चोरी जैसी घटनाएं देश के लिए बीमारी बन गई हैं.

शशि थरूर ने लिखा कि एक नागरिक होने के नाते मैं इस मुद्दे को आपके सामने रखना चाहता हूं ताकि आप इनका समाधान कर सकें और कुछ कार्रवाई कर सकें. कांग्रेस सांसद ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि आप नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेंगे, ताकि नागरिक के ‘मन की बात’ कहीं ‘मौन की बात’ ना बन जाए.

Advertisement

शशि थरूर ने इस दौरान अपनी चिट्ठी में पीएम मोदी को अमेरिकी संसद में दिए गए भाषण की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने संविधान को ही अपनी पवित्र पुस्तक बताया था. कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या आप इस तरह का नया भारत बनाना चाहते हैं?

क्या है मामला?

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने भी अपनी चिट्ठी में हस्तियों पर की गई एफआईआर का विरोध किया. बता दें कि बीते दिनों मॉब लिंचिंग के मसले पर अनुराग कश्यप, रामचंद्र गुहा समेत कुल 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी और देश में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर की थी. इसी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में इन हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement