Advertisement

सुनंदा मामला: अगले कुछ दिनों में थरूर से की जाएगी पूछताछ

कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में अगले कुछ दिनों में पूछताछ की जाएगी. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने सोमवार को कहा कि थरूर से पूछताछ की जा सकती है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के सिलसिले में अगले कुछ दिनों में पूछताछ की जाएगी. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने सोमवार को कहा कि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ की जा सकती है.

होटल के जिस कमरे में सुनंदा मृत पाई गई थीं, उसमें सबूतों से छेड़छाड़ किए जाने की मीडिया रिपोर्ट के बारे में सवाल किए जाने पर बस्सी ने कहा, इन आरोपों का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि थरूर दिल्ली आ गए हैं. हमारी जांच जारी है और यह अगले कुछ एक दिनों में संभव है या जब भी एसआईटी उचित समझेगी, वे उनसे पूछताछ करेंगे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस प्रमुख ने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया और कहा कि यदि एसआईटी को कुछ जरूरी लगता है तो उसकी अनदेखी नहीं की जाएगी.

आपको बता दें कि 51 साल की सुनंदा बीते साल 17 जनवरी को रात में साउथ दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत मिली थीं. उससे एक दिन पहले उनकी मेहर तरार से थरूर के कथित संबंध को लेकर ट्विटर पर तकरार हुई थी. इस मामले में गठित विशेष जांच दल शुरू में थरूर से सीधे सीधे पूछताछ करना चाहता था तथा उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहने को एक नोटिस तैयार किया गया था लेकिन उसे आखिरी मौके पर भेजा नहीं गया. ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे पूछताछ करने से पहले इस मामले में अन्य सभी लोगों से पूछताछ कर लेने का फैसला किया.

Advertisement

बस्सी ने कहा कि सुनंदा के विसरा के नमूनों को अभी तक विदेश नहीं भेजा गया है. सुनंदा के विसरा नमूनों को उनकी मौत का कारण बने जहर की प्रकृति और मात्रा के निर्धारण के मकसद से जांच के लिए अमेरिका या ब्रिटेन में विदेशी प्रयोगशाला में भेजा जाना है. बस्सी ने कहा, इसे भेजा जाएगा, एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाए तो इसे भेजा जाएगा.
(भाषा से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement