Advertisement

त‍मिलनाडु में नया सि‍यासी ड्रामा, AIADMK से शश‍िकला का पूरा परिवार किया गया बाहर

तमिलनाडु की पार्टी AIADMK में सोमवार रात से ही चल रहे नाटकीय घटनाक्रम में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. AIADMK की ताकतवर महासचिव शश‍िकला के पूरे परिवार को ही पार्टी से बाहर कर दिया गया है.

शश‍िकला के जेल में होने से बढ़ा संकट शश‍िकला के जेल में होने से बढ़ा संकट
दिनेश अग्रहरि/प्रमोद माधव
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

तमिलनाडु की पार्टी AIADMK में सोमवार रात से ही चल रहे नाटकीय घटनाक्रम में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. AIADMK की ताकतवर महासचिव शश‍िकला के पूरे परिवार को ही पार्टी से बाहर कर दिया गया है.

तमिलनाडु सरकार के वित्त मंत्री डी. जयकुमार ने बताया, 'पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की अाकांक्षाओं के अनुरूप सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया. पार्टी नेताओं ने निर्णय लिया है कि पार्टी को किसी एक पर‍िवार के द्वारा शासित नहीं होना चाहिए. इसलिए हम टीटीवी दिनाकरन सहित पूरे शशिकला परिवार को पार्टी से बाहर कर रहे हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि पार्टी के रोजमर्रा के कामकाज को देखने के लिए जल्द ही एक समिति का गठन किया जाएगा. जयललिता द्वारा अन्नाद्रमुक से बाहर किए गए दिनाकरन को जेल जाने से पहले वी के शशिकला पार्टी मे वापस लाईं और उन्हें पार्टी का उप महासचिव नियुक्त किया था.

गौरतलब है कि सोमवार रात में पार्टी के करीब 25 मंत्रियों और सांसदों ने एक आपात बैठक की थी, इसके बाद ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि पार्टी से शश‍िकला को किनारे करने की कोश‍िश हो रही है. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम धड़े के एक होने की भी चर्चा चल पड़ी थी. कहा जा रहा है कि इस काम के लिए पन्नीरसेल्वम को राज्य का वित्तमंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें पार्टी में भी कोई अहम ओहदा मिल सकता है. बैठक के बाद दोनों धड़ों के विलय के लिए एक कमेटी बनाने का ऐलान किया गया है.

Advertisement

शशि‍कला के भतीजे दिनाकरन के सिंबल मामले में फंस जाने के बाद यह कोशि‍श तेज हो गई. दिनाकरन पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के चिनाव चिन्ह को शशिकला धड़े के नाम करवाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement