Advertisement

शत्रुघ्न ने पूछा- ईवीएम से छेड़छाड़ कर क्या भाजपा 50 साल तक सत्ता में रहेगी?

भाजपा के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अमित शाह पर हमला बोला है.वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दीपक कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

भाजपा के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से पार्टी के खिलाफ बागी तेवर दिखाए हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा निशाना साधा है. शाह पर हमला करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने सवाल पूछा है कि क्या भाजपा ईवीएम से छेड़छाड़ करके अगले 50 सालों तक सत्ता में रहने की सोच रही है ?

दरअसल, पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा था कि 2019 में भाजपा सत्ता में दोबारा लौटेगी और अगले 50 सालों तक देश में उसी की सरकार रहेगी. अमित शाह के इसी बयान को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को उन पर निशाना साधा और तंज कसते हुए ट्वीट किया कि क्या ईवीएम से छेड़छाड़ कर पार्टी 50 सालों तक सत्ता में रहेगी ?

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी तारीफ की. भाजपा सांसद ने कहा कि अहंकार की राजनीति के इस दौर में जिसमें भाजपा के कई नेता भी शामिल है, अखिलेश यादव की सबको साथ लेकर चलने की राजनीति सराहनीय है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों अखिलेश यादव ने एलान किया था कि उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को मजबूत करने के लिए अगर समाजवादी पार्टी को दो कदम पीछे भी जाना पड़ेगा तो ऐसा करने में उन्हें गुरेज नहीं होगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अखिलेश यादव की यह सोच काफी सराहनीय है और उनकी परिपक्वता को दर्शाती है.

प्रधानमंत्री और अमित शाह पर इशारों में हमला करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाजपा अभी भी वन मैन शो और 2 मैन आर्मी की सोच और अहंकार की राजनीति को लेकर आगे बढ़ रही है.  शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर अखिलेश यादव के उस बयान का भी समर्थन किया जहां उन्होंने कहा कि भाजपा अगले 50 साल तक नहीं बल्कि केवल 50 हफ्ते तक और सत्ता में रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement