Advertisement

नीतीश की हार के सवाल पर बोले शत्रुघ्न- खामोश!

पार्टी लाइन से इतर बयानबाजी और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी के कारण चर्चा में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर चर्चा में हैं. बुधवार को मतदान करने के लिए पटना पहुंचे 'शॉटगन' से जब नीतीश की हार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने 'खामोश' कहकर सबको चुप करवा दिया.

बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा
स्‍वपनल सोनल/कुमार अभिषेक
  • पटना,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

पार्टी लाइन से इतर बयानबाजी और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी के कारण चर्चा में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर चर्चा में हैं. बुधवार को मतदान करने के लिए पटना पहुंचे 'शॉटगन' से जब नीतीश की हार के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने 'खामोश' कहकर सबको चुप करवा दिया.

दरअसल, मीडिया ने जब शत्रुघ्न से पूछा कि अगर बिहार चुनाव में नीतीश की हार होती है तो क्या आपको अच्छा लगेगा? इसके जवाब में शत्रुघ्न ने अपने फिल्मी अंदाज में सिर्फ इतना कहा, 'खामोश!'

Advertisement

बीते दिनों दाल की बढ़ी कीमतों पर बयान के बारे में सवाल करने पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं एक परिपक्व इंसान हूं और ऐसा कोई बयान नहीं दूंगा, जिससे पार्टी को असहजता हो. मैं तो बस दाल की कीमतों पर चिंता जता रहा था.'

शत्रुघ्न ने आगे कहा कि उनके बयानों के लिए पार्टी उनपर कार्यवाई नहीं कर सकती, क्योंकि दिल्ली में शर्मनाक हार के बावजूद किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यही नहीं, उल्टा इस ओर लोगों का प्रमोशन ही हुआ.

'मेरी घोर उपेक्षा हुई'
शत्रुघ्न सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा कि पार्टी ने उनकी घोर उपेक्षा की है. उन्होंने कहा, 'मुझे ट्वीट करने से रोका गया. मुझे बोलने नहीं दिया गया. मेरे जैसे शख्स को पार्टी ने चुनाव में नहीं पूछा. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे मेरे समर्थकों पर क्या गुजरी होगी.'

Advertisement

बीजेपी नेता ने कहा अगर वह अभी यह बता दें कि बिहार में कौन जीतेगा तो ये पार्टी विरोधी कार्यवाही होगी. 'जंगलराज' शब्दा पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा, 'जंगलराज शब्द से मेरा विरोध है. आप किसी को जंगली कैसे कह सकते हैं. जंगलराज में कइयों का भला भी हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement