Advertisement

गुरमेहर के समर्थन में शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- जल्दबाजी में किसी को भी देशद्रोही बना देते हैं लोग

शत्रुघ्न ने इस बात की भी आलोचना की है कि लोग जल्दबाजी में किसी को भी देशद्रोही करार दे देते हैं जैसा की गुरमेहर के साथ हुआ है. सांसद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी के विचारों से सहमत नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह देशद्रोही है.

गुरमेहर के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा गुरमेहर के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा
रोहित कुमार सिंह/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:44 AM IST

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा 20 वर्षीय दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर के समर्थन में उतर गए हैं. गुरमेहर कौर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं, जब से उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ आवाज उठाई थी. गुरमेहर ने पिछले हफ्ते रामजस कॉलेज में हुए विद्यार्थी परिषद और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के छात्रों के बीच हिंसक झड़प को लेकर विद्यार्थी परिषद की आलोचना की थी.

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी का माहौल चिंताजनक
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में जिस तरीके से भय का माहौल है वह काफी चिंताजनक है. सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने की आजादी है और यह हक उससे कोई भी छीन नहीं सकता. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में जो कुछ भी हो रहा है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

असहमति का मतलब देशद्रोह नहीं
शत्रुघ्न ने इस बात की भी आलोचना की है कि लोग जल्दबाजी में किसी को भी देशद्रोही करार दे देते हैं जैसा की गुरमेहर के साथ हुआ है. सांसद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी के विचारों से सहमत नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह देशद्रोही है.

लोकतंत्र में अपनी बात कहने का हक
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने जिस तरीके से गुरमेहर की आलोचना की थी, उस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा इन लोगों को भी अपनी बात लोकतंत्र में कहने की स्वतंत्रता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement