Advertisement

PM अच्छी नीयत से पाकिस्तान गए थे, अंजाम जो भी हुआ हो: शत्रुघ्न सिन्हा

'आज तक' से एक्सक्ल‍ूसिव बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'प्रधानमंत्री अच्छी नीयत से पाकिस्तान गए थे, लेकिन भले उसका अंजाम कुछ भी हुआ हो. आज सबको एक आवाज में पाकिस्तान के मुद्दे पर बोलना चाहिए.'

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी उनकी आखि‍री पार्टी है शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी उनकी आखि‍री पार्टी है
स्‍वपनल सोनल/राजदीप सरदेसाई
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

पठानकोट में आतंकी हमले के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघन सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा का समर्थन किया है. आम तौर पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नाराज रहने वाले सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि पीएम ने अच्छी नीयत के साथ यात्रा की थी और सभी को पाकिस्तान के मसले पर एक सुर में बोलना चाहिए.

Advertisement

अपनी किताब 'एनीथ‍िंग बट खामोश' को लेकर 'आज तक' से एक्सक्ल‍ूसिव बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'प्रधानमंत्री अच्छी नीयत से पाकिस्तान गए थे, लेकिन भले उसका अंजाम कुछ भी हुआ हो. आज सबको एक आवाज में पाकिस्तान के मुद्दे पर बोलना चाहिए.' 'बिहारी बाबू' ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी टैलेंटेड इंसान हैं, लेकिन अगर वह और यशवंत सिन्हा सरकार का हिस्सा होते तो सोने पर सुहागा होगा.

'हमने पीएम को खुद फेल कर दिया'
शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार में बीजेपी को मिली करारी हार का ठीकरा पीएम मोदी के सिर फोड़ने को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा, 'बिहार में जितनी भी सीटें आईं, पीएम की मेहनत के कारण आई हैं. बिहार में कुछ लोगों की वजह से पार्टी का ये हश्र हुआ है. ये वो लोग हैं जिनके अपने स्वार्थ हैं. सच तो यह है कि प्रदेश में हमने अपने पीएम को खुद फेल कर दिया.'

Advertisement

'बीजेपी मेरी आखिरी पार्टी है'
बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा का पार्टी द्वारा दरकिनार किए जाने का दर्द भी झलका. उन्होंने कहा, 'पार्टी ने यदि मुझको बिहार में दरकिनार कया है तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ेगा. लेकन इसमें पीएम मोदी का कोई दोष नहीं है. मैंने पार्टी को पहले ही कहा था कि मेरा उपयोग नहीं किया तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.'

अपनी किताब के बारे में बात करते हुए अभि‍नेता से राजनेता बने 'शॉटगन' ने कहा, 'मैंने अपनी किताब में पार्टी के ख‍िलाफ कुछ भी नहीं लिखा है. क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है, यह न्यूटन का सिद्धांत है. बीजेपी मेरी आखि‍री पार्टी है. पार्टी ने मुझे अपनी बात रखने के लिए मंच नहीं दिया, इसलिए मैंने अपनी बात ट्विटर के जरिए कही.'

बुजुर्ग नेताओं पर ध्यान दे पार्टी
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यदि बीजेपी को लाल कृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा और मुरली मनोहर जोशी का मार्गदर्शन मिलता है तो पार्टी और सरकार दोनों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. उन्होंने कहा, 'ये किसी भी पद के लिए उपयुक्त हैं. अगर इन लोगों को आगे लाया जाए तो पार्टी और देश के लिए अच्छा रहेगा.' सिन्हा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के लिए कहा कि दिल्ली में दो-तीन सीट जीतने के कारण दो-तिहाई लोग उनका मजाक उड़ाते हैं.

Advertisement

'कीर्ति पर कार्रवाई से गलत संदेश जाएगा'
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि पार्टी अगर सांसद कीर्ति आजाद के खि‍लाफ कार्रवाई करती है तो इससे गलत संदेश जाएगा. शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी और आरएसएस से अपील की है कि वो आजाद के निलंबन को वापस ले लें.

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को महंगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की जरूरत है. मोदी सरकार को इस मुद्दे से पीछे नहीं हटना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement