Advertisement

मुंबई पुलिस से बोले CM फड़नवीस- उन मामलों में भी तेजी दिखाएं, जो चर्चित न हों

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई पुलिस को आड़े हाथों लिया है. फड़नवीस के मुताबिक, पुलिस हाल में सिर्फ उसी केस को ज्यादा तवज्जो दे रही है, जो मीडिया में छाया हुआ है. उनका मानना है कि पुलिस शीना मर्डर केस पर कुछ ज्यादा ही फोकस कर रही है.

CM देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो) CM देवेंद्र फड़नवीस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई पुलिस को आड़े हाथों लिया है. फड़नवीस के मुताबिक, पुलिस हाल में सिर्फ उसी केस को ज्यादा तवज्जो दे रही है, जो मीडिया में छाया हुआ है. उनका मानना है कि पुलिस शीना मर्डर केस पर कुछ ज्यादा ही फोकस कर रही है.

अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने यह खबर छापी है. देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि पुलिस ने उस केस की जांच पर अपना ध्यान केंद्र‍ित किया है, जिसे मीडिया खूब दिखा रहा है. उन्होंने कहा, 'पुलिस को उन मामलों को भी समान रूप से तवज्जो देनी चाहिए, जिन पर मीडिया का फोकस नहीं है.'

Advertisement

हालांकि मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि मुंबई पुलिस ने शीना मर्डर की जांच की दिशा में अच्छा काम किया है.

गौरतलब है कि पुलिस शीना मर्डर केस की कई गुत्थि‍यां सुलझा चुकी है. वारदात की कड़‍ियां एक-दूसरे से जोड़ी जा रही हैं. कुछ ही दिनों के भीतर कई ठोस सबूत इकट्ठे किए जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement