Advertisement

शीना मर्डर केसः इंद्राणी और संजीव की कॉल डिटेल से नया खुलासा

शीना मर्डर केस में छानबीन करने वाली आजतक की टीम ने जब इंद्राणी और संजीव खन्ना के कॉल रिकॉर्ड का जायज़ा लिया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. सीडीआर के मुताबिक इस साल दोनों के बीच आठ बार एसएमएस और कॉल के जरिए बातचीत हुई थी.

कॉल डिटेल से नया खुलासा कॉल डिटेल से नया खुलासा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 29 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

शीना मर्डर केस में छानबीन करने वाली आजतक की टीम ने जब इंद्राणी और संजीव खन्ना के कॉल रिकॉर्ड का जायज़ा लिया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. सीडीआर के मुताबिक इस साल दोनों के बीच आठ बार एसएमएस और कॉल के जरिए बातचीत हुई थी.

01 जनवरी 2015

हमारी टीम ने छानबीन में दौरान पाया कि इस साल पहली जनवरी की रात पहले 01:40 पर इंद्राणी ने संजीव को एसएमएस किया था. संजीव खन्ना ने इसका जवाब सुबह के चार बजे दिया था.

19 जनवरी 2015

फिर 19 जनवरी को इंद्राणी ने संजीव को फोन किया था. दोनों के बीच चालीस सैकेंड तक बातचीत हुई थी.

17 फरवरी 2015

फरवरी की 17 तारीख को इंद्राणी ने संजीव को 2 एसएमएस किए थे. और संजीव खन्ना ने उनका जवाब उसी दिन शाम को दिया था.

17 फरवरी 2015 को ही संजीव और इंद्राणी के बीच फोन पर आखरी बार बात हुई थी. इस सीडीआर से कम से कम यह तो खुलासा हो ही गया है कि इंद्राणी लगातार संजीव के संपर्क में थी. कहीं न कहीं यह बात पुलिस के लिए मददगार साबित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement