Advertisement

शीना मर्डर केस में सामने आए कई पेच

शीना के भाई और इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाइल बोरा से पुलिस ने पहले घर पूछताछ की और बाद में उसे थाने आने पर हिरासत में ले लिया. इससे पहले मिखाइल ने कहा था कि उसके पास शीना मर्डर केस के कुछ अहम सबूत हैं.

मिखाइल बोरा मिखाइल बोरा
परवेज़ सागर
  • ,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

शीना के भाई और इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाइल बोरा से पुलिस ने पहले घर पूछताछ की और बाद में उसे थाने आने पर हिरासत में ले लिया. इससे पहले मिखाइल ने कहा था कि उसके पास शीना मर्डर केस के कुछ अहम सबूत हैं.

मुंबई पुलिस की दो सदस्यों वाली टीम ने गोवाहटी में मिखाइल से पहले पूछताछ की थी. उसके कुछ देर बाद वो एक लिफाफा लेकर थाने जाने के लिए निकले थे. मिखाइल ने मीडिया से कहा था कि उसके पास इस मामले से जुड़े कुछ अहम सुराग हैं.

जैसे ही मिखाइल बोरा दस्तावेज लेकर दिसपुर थाने पहुंचे. उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उससे अभी और भी पूछताछ की जा सकती है.

उधर, मुंबई में इंद्राणी के वकील ने कस्टडी के दौरान उससे मिलने के लिए अदालत में अर्जी लगाई है. पुलिस ने इंद्राणी को वकील को उनसे मिलने नहीं दिया था. अदालत इस अर्जी पर कल सुनवाई कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement