Advertisement

शीना मर्डर केस: आरोपियों से जेल में पूछताछ करेगी सीबीआई

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हम जेल में तीनों से पूछताछ करना चाहते थे. हमें अनुमति मिल गई है. विशेष सीबीआई न्यायाधीश एचएस महाजन के सामने दायर आवेदन में कहा गया कि जांच के दौरान गवाहों से पूछताछ से कुछ खास नए तथ्य सामने आए हैं.

शीना मर्डर केस शीना मर्डर केस
मुकेश कुमार/BHASHA
  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

शीना मर्डर केस में विशेष अदालत ने सीबीआई को तीन आरोपियों इंद्राणी मुखर्जी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय से जेल में पूछताछ की अनुमति दे दी है. सीबीआई ने अदालत से कहा कि कुछ नए तथ्य सामने आए हैं, जिसके लिए पूछताछ जरूरी है.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हम जेल में तीनों से पूछताछ करना चाहते थे. हमें अनुमति मिल गई है. विशेष सीबीआई न्यायाधीश एचएस महाजन के सामने दायर आवेदन में कहा गया कि जांच के दौरान गवाहों से पूछताछ से कुछ खास नए तथ्य सामने आए हैं.

Advertisement

गवाहों द्वारा दी गई नई सूचना को देखते हुए तीनों आरोपियों से फिर से पूछताछ की जरूरत है. इसके लिए जांच एजेंसी आरोपियों से 15 दिन तक पूछताछ करना चाहती है. हालांकि आरोपी के वकील श्रेयांश मिठारे ने सीबीआई के अनुरोध पर आपत्ति जताई थी.

बताते चलें कि इससे पहले सीबीआई ने एक सनसनीखेज खुलासा किया था. जांच एजेंसी ने बताया था कि मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पति और पूर्व मीडिया उद्यमी पीटर मुखर्जी को अपनी बेटी की हत्या के बारे में हर बात बताई थी, जबकि पीटर ने इससे इंकार किया था.

अब तक हुए कुछ प्रमुख खुलासे
- पीटर को पहले से पता था कि शीना इंद्राणी की ही बेटी है.
- रिश्ता छुपाने के लिए मिखाइल को मिलते थे पैसे.
- ब्वॉय फ्रेंड और गर्लफ्रेंड की तरह रहते थे राहुल और शीना.
- इंद्राणी ने गला दबाकर किया था शीना का कत्ल.
- कत्ल के वक्त संजीव खन्ना ने शीना का पकड़ रखा था हाथ.
- शीना और मिखाइल सिद्धार्थ दास और इंद्राणी के बच्चे हैं.
- इंद्राणी ने अपनी पर्सनल सेक्रेटरी के जरिए शीना का इस्तीफा दिलाया था.
- फोन टैपिंग से बचने के लिए इंद्राणी ने ड्राइवर श्यामवर को स्काइप की ट्रेनिंग दी थी.

Advertisement

इंद्राणी के रिश्तों का मायाजाल
- सिद्धार्थ दास (पूर्व प्रेमी)
- शीना बोरा (बेटी)
- मिखाइल बोरा (बेटा)
- संजीव खन्ना (पूर्व पति)
- पीटर मुखर्जी (वर्तमान पति)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement