Advertisement

इंद्राणी ने माना- शीना की हत्या हुई पर मकसद का खुलासा नहीं

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिल रही है इंद्राणी ने यह स्वीकार किया है कि शीना की हत्या हुई है. लेकिन मकसद का खुलासा अभी तक नहीं हुआ. इंद्राणी ने अभी इस मामले पर ज्यादा नहीं बोला है. पुलिस की टीम अब इंद्राणी को लेकर फिर से खार पुलिस स्टेशन आ गई है. जहां उससे पूछताछ होगी.

इंद्राणी और पीटर मुखर्जी इंद्राणी और पीटर मुखर्जी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

पुलिस सूत्रों से जानकारी मिल रही है इंद्राणी ने यह स्वीकार किया है कि शीना की हत्या हुई है. लेकिन मकसद का खुलासा अभी तक नहीं हुआ. इंद्राणी ने अभी इस मामले पर ज्यादा नहीं बोला है. पुलिस की टीम अब इंद्राणी को लेकर फिर से खार पुलिस स्टेशन आ गई है. जहां उससे पूछताछ होगी.

शीना मर्डर केस में पूछताछ के दूसरे दिन पीटर मुखर्जी ने बार-बार कहा कि वह नहीं जानते थे कि शीना इंद्राणी की बेटी है. सूत्रों का कहना है कि पीटर ने बताया कि शीना का इंद्राणी की बेटी होना उसे उनकी संयुक्त संपत्ति में हकदार नहीं बनाता. वो उनकी संपत्ति में दावेदार नहीं थी. उसके पास ज्यादा संपत्ति नहीं थी.

मुंबई पुलिस लगातार पीटर से पूछ रही है कि बेटी या बहन की इस हत्या का मकसद क्या हो सकता है? पुलिस की पूछताछ उनकी संपत्ति, पूंजी और शीना के दखल वाली सभी चीजों के आसपास घूम रही है.

पीटर ने पुलिस को बताया कि अगर यह हत्या इंद्राणी ने की है तो इस हत्या के मकसद ने उन्हें भी चकरा दिया है. पीटर संयुक्त रूप से शीना और मिखाइल की पढ़ाई के लिए पैसा देते रहे हैं और यहां तक कि मिखाइल की ड्रग्स की आदतों के लिए भी उन्होंने भुगतान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement