
कोरोना वायरस के चलते सभी सितारे घर में समय बिताने के लिए मजबूर है. सभी घर के अंदर अपने-अपने तरीके से खुद को इंगेज करने में लगे हैं. ऐसे में बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली बग्गा भी क्वारनटीन टाइम स्पेंड करने की कोशिश कर रही हैं. वे इस खाली समय में खुद को व्यस्त रखने की कोशिश में लगी हुई हैं. सारा दिन क्या करती हैं शेफाली बग्गा ये उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है.
शेफाली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. डेढ़ मिनट के वीडियो में वे अपनी दिनचर्या दिखाती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- बिग बॉस हाउस में आपका स्वागत है. आजकल मैं क्या कर रही हूं. मैं गोल-गोल फूली रोटी बना रही हूं. अपना घर साफ कर रही हूं, टीवी देख रही हूं, किताबे पढ़ रही हूं और टिक टॉक वीडियोज बना रही हूं. रोज कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं. ऐसा करना मस्ती भरा है. घरवाले भी खुश रहते हैं. दोस्तों आप सब भी अपने-अपने घरों में रहें और किसी ना किसी तरीके से खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करें. कुछ ही दिनों की तो बात है.'
कोरोना खतरे के बीच लंदन से भारत क्यों लौटी थीं सोनम? एक्ट्रेस ने बताया
ऐसे चल रहा कनिका कपूर का इलाज, डॉक्टर दे रहे स्पेशल केयर
शेफाली ने लोगों को दिया चैलेंज
यही नहीं शेफाली ने लोगों को स्टे होम चैलेंज दिया. शेफाली ने लोगों से पूछा कि आप इनदिनों क्या कर रहे हैं. बिग बॉस चाहते हैं कि आप सब भी अपने घरों में कुछ करिए और मुझे टैग करिए. बता दें कि कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड आगे आया है. अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारों ने लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाया है.