Advertisement

जिस फिल्म पर पानी फिरने से उदास थे सुशांत, उसे बनाएंगे शेखर कपूर

अब शेखर कपूर इस कमाल के एक्टर को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं. वो सुशांत सिंह राजपूत को अपनी अपकमिंग फिल्म पानी डेडिकेट करना चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने शोक प्रकट किया. कुछ सेलेब्स तो ऐसे भी सामने आए जिन्होंने दावा किया कि वे जानते थे कि सुशांत क्यों परेशान थे. ऐसे ही एक सेलेब थे शेखर कपूर जिन्हें सुशांत का काफी करीबी बताया गया. शेखर कपूर को भी इस बात का दुख रहा कि वे उनके साथ मुश्किल समय में नहीं थे.

Advertisement

शेखर कपूर का बड़ा ऐलान

लेकिन अब शेखर कपूर इस कमाल के एक्टर को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं. वो सुशांत सिंह राजपूत को अपनी अपकमिंग फिल्म पानी डेडिकेट करना चाहते हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. शेखर ट्वीट कर लिखते हैं- अगर आप भगवान के साथ किसी यात्रा में जुड़ना चाहते हैं, आपको सभी कदम आस्था के साथ आगे बढ़ाने पड़ेंगें. भगवान ने चाहा तो पानी एक दिन जरूर बनेगी. मैं उस फिल्म को सुशांत को डेडिकेट करूंगा. लेकिन ये फिल्म उन्हीं लोगों के साथ बनाई जा सकती है जो इंसानियत दिखाए, ना की घमंड.

पानी में काम नहीं कर पाए सुशांत

अब मालूम हो कि शेखर कपूर की फिल्म पानी को लेकर काफी विवाद रहा है. इस फिल्म में पहले सुशांत सिंह राजपूत को लिया गया था. फिल्म को लेकर सुशांत भी खासा उत्साहित थे. बताया गया था कि सुशांत ने पूरे 11 महीने तक फिल्म के लिए तैयारी की थी, लेकिन शूटिंग कभी शुरू ही नहीं हुई. बाद में खबर आई कि शेखर कपूर और यशराज फिल्म्स के बीच सब ठीक नहीं है. बाद में ये विवाद इतना बढ़ गया कि फिल्म से सुशांत तो बाहर हुए ही, इसके अलावा फिल्म का भी बनना मुश्किल लगा.

Advertisement

नेपोटिज्म वॉर ने बॉलीवुड में खींची दीवार, इन सितारों के बीच छिड़ी जुबानी जंग

इस वजह से सुशांत की दिल बेचारा बन सकती है उनके करियर की सबसे बड़ी हिट

लेकिन अब शेखर कपूर का ये ट्वीट विश्वास दिला रहा है कि इस महत्वकांक्षी फिल्म को पूरा किया जाएगा. इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग तो नहीं होगी, लेकिन इसे उन्हें समर्पित जरूर किया जाएगा. ऐसे में हर कोई शेखर कपूर की इस घोषणा से खुश नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement