Advertisement

शेखर कपूर को ट्रोल करना यूजर को पड़ा भारी, मिला ऐसा करारा जवाब

शेखर कपूर ने ट्वीट कर हिंदुस्तान लीवर कंपनी से अपनी पैकेजिंग में डार्क स्क‍िन गर्ल को लेने की बात कही थी. इस पर शेखर को एक यूजर ने पूछ डाला क‍ि उनकी फिल्मों में क्यों डार्क स्क‍िन एक्ट्रेस नहीं हैं. यूजर के इस सवाल पर शेखर कपूर ने एक शब्द में उन्हें चुप करा दिया.

शेखर कपूर शेखर कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

हाल ही में हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड ने अपने प्रोडक्ट 'फेयर एंड लवली' का नाम बदलकर 'ग्लो एंड लवली' कर दिया. लेक‍िन उनके इस काम से फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर शेखर कपूर संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने कंपनी के रीब्रांड‍िंग को लेकर सवाल खड़ा किया.

शेखर कपूर ने ट्वीट किया- 'तो अब फेयर एंड लवली ग्लो एंड लवली कहलाएगी. कमॉन हिंदुस्तान लीवर. इतने सालों से तुम हमारे देश की युवा लड़क‍ियों की डार्क स्क‍िन पर सख्त कमेंट्स कर मुनाफा कमा रहे थे. अब अपने मकसद को साबित करते हुए अपनी पैकेजिंग में डार्क स्क‍िन्ड गर्ल को लेकर दिखाओ.' शेखर का यह सवाल लोगों की नजरों से बच नहीं पाया और उन्होंने उल्टा उनपर सवाल करते हुए उन्हें ट्रोल कर दिया.

Advertisement

एक यूजर ने डायरेक्टर से पूछा- 'अब आप अपने प्रोफाइल को बढ़ाने के लिए डस्की लोगों के लिए मुंह खोल रहे हैं. आपकी फिल्मों में भी तो कोई डार्क स्क‍िन हीरोइन नहीं रही.' लेक‍िन शायद यूजर ने शेख्र कपूर पर वार करने से पहले रिसर्च नहीं किया था. शेखर ने यूजर को शालीनता से एक शब्द में जवाब दिया. उन्होंने अपनी फिल्म का नाम लिखा- 'बैंड‍िट क्वीन'. उनका यह जवाब यूजर को चुप कराने के लिए काफी था.

राहुल भट को आलिया भट्ट का भाई समझ ट्विटर यूजर्स ने किया ट्रोल, एक्टर ने दिया जवाब

सरोज खान के निधन से सदमे में डायरेक्टर, बोले- उनकी कमी को पूरा करना मुश्किल

शेखर कपूर की बैंड‍िट क्वीन को मिला था बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड

इस फिल्म ने 1994 में बेस्ट फीचर फ‍िल्म की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड जीता था. 1994 के कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल में इसका प्रीमियर भी हुआ था. बैंड‍िट क्वीन को 67वीं अकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज के लिए भारत के तरफ से ऑफ‍िश‍ियल एंट्री मिली थी. इसमें लीड रोल में सीमा बिस्वास ने फूलन देवी का किरदार निभाया था. उनकी एक्ट‍िंग को हर जगह जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement