Advertisement

Shikara Box Office Collection: उम्मीद से बेहतर रहा फिल्म का बिजनेस, आगे मिलेगा फायदा?

Shikara First Day Collection: फिल्म को मिल रहा रिएक्शन काफी पॉजिटिव हैं और माना जा रहा है कि माउथ पब्लिसिटी की वजह से फिल्म की कमाई आगे बेहतर हो जाएगी.

Shikara Box Office: शिकारा का पोस्टर Shikara Box Office: शिकारा का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

विधू विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म शिकारा 7 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर सादिया और आदिल खान कोई बहुत मशहूर चेहरे नहीं हैं लेकिन फिल्म में उनका काम बेहद कमाल का है. साथ ही फिल्म की कहानी और नरेशन इतना दमदार है कि ये आपको लगातार बांधे रखता है.

Advertisement

बात करें फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म बज तो बना रही थी, लेकिन इसे लेकर विवाद भी लगातार बने हुए थे. बावजूद इन सारी चीजों के फिल्म तय वक्त पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई लेकिन बड़ी स्टार कास्ट नहीं होने का नुकसान इसे झेलना पड़ा. लोग उतनी तादाद में थिएटर्स में नहीं पहुंचे जितनी उम्मीद की जा रही थी.साथ ही फिल्म को मिली स्क्रीन्स ने भी इस मामले में बड़ी भूमिका निभाई.

फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्म का पहले दिन का बिजनेस 25 से 50 लाख रुपये के आसपास रहेगा. हालांकि आधिकारिक आंकड़े इससे बेहतर रहे हैं. शिकारा का पहले दिन का बिजनेस 1 करोड़ 20 लाख रुपये रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के आधिकारिक आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि फिल्म को आगे और फायदा मिलेगा.

Advertisement

Malang Movie Review: मर्डर मिस्ट्री के बीच जबरदस्त ट्व‍िस्ट, शानदार है आदित्य-दिशा की मलंग

Shikara Review: कश्मीरी पंडितों के दर्द को प्यार की स्याही से बयां करती है शिकारा

माउथ पब्लिसिटी का मिलेगा फायदा

फिल्म को मिल रहे क्रिट‍िक्स और ऑडियंस के रिएक्शन काफी पॉजिटिव हैं. फिल्म के नरेशन और माउथ पब्लिसिटी की वजह से माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई आगे बेहतर हो जाएगी. फिल्म की कहानी कश्मीर से मायग्रेट हुए पंडितों की व्यथा और एक लव स्टोरी को साथ में लेकर चलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement