Advertisement

शिखर धवन की ये गलती टीम इंडिया पर पड़ी भारी, कोहली ने लगाई क्लास

शिखर धवन के आसान से कैच छोड़ने के बाद कप्तान कोहली भी उनसे काफी नाराज दिखे थे. 27 रन पर जीवनदान मिलने के बाद लाहिरू थिरिमाने ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार बल्लेबाजी की और खुलकर स्ट्रोक्स खेले.

धवन के कैच छोड़ने पर कप्तान कोहली का रिएक्शन धवन के कैच छोड़ने पर कप्तान कोहली का रिएक्शन
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता ,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

कोलकाता टेस्ट के तीसरे दिन जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें शुरूआती दो झटके देकर भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. श्रीलंका ने अपने पहले दो विकेट 34 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन शिखर धवन की स्लिप में एक गलती ने इन सब पर पानी फेर दिया.

दरअसल, 18वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर शिखर धवन ने लाहिरू थिरिमाने का स्लिप में एक आसान सा कैच छोड़ दिया था. उस समय श्रीलंका का स्कोर 70 रन पर दो विकेट था और थिरिमाने 27 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

Advertisement

शिखर धवन के आसान से कैच छोड़ने के बाद कप्तान कोहली भी उनसे काफी नाराज दिखे थे. 27 रन पर जीवनदान मिलने के बाद लाहिरू थिरिमाने ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार बल्लेबाजी की और खुलकर स्ट्रोक्स खेले.

थिरिमाने ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़ दिए और अंत में 51 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, कैच छूटने के बाद थिरिमाने और मैथ्यूज की जोड़ी ने 63 रन अतिरिक्त जोड़कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी.

बुमराह ने शेयर की अपनी सिक्स पैक PHOTO, लड़कियां हो गईं दीवानी

इससे पहले टॉस हारकर अपनी पहली पारी में टीम इंडिया 59.3 ओवर में 172 रन पर ढेर हो गई थी. टीम इंडिया की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा 52 रन, ऋद्धिमान साहा ने 29, मोहम्मद शमी ने 24 जबकि रविंद्र जडेजा ने 22 रन बनाए. वहीं, श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने 4 विकेट झटके. पुजारा के अलावा टीम इंडिया के बाकी सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए.

Advertisement

तो क्या लंका के कप्तान ने कोलकाता में कर दिया है 'काला जादू '?

पुजारा ने साहा के साथ 26 रनों की साझेदारी की. उनकी विदाई के बाद रवींद्र जडेजा विकेट पर आए और उन्होंने साहा का अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. जडेजा 127 के स्कोर पर दिलरुवान परेरा की गेंद पर एलबीडब्लू आउट करार दिए गए. अंपायर ने हालांकि जडेजा को नाटआउट करार दिया था लेकिन श्रीलंका टीम द्वारा रिव्यू लिए जाने के बाद उन्हें आउट करार दिया गया.

जडेजा ने 22 रन बनाए. उन्होंने 37 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया. 127 के स्कोर पर साहा भी आउट हो गए. साहा का भी विकेट परेरा ने लिया. दोनों विकेट 52वें ओवर में गिरे. साहा ने अंपायर के फैसले के खिलाफ डीआरएस लिया था लेकिन टीवी अंपायर विल्सन ने उसे नकार दिया.साहा ने 83 गेंदों का सामना कर छह चौकों की मदद से 29 रन बनाए.

भुवनेश्वर कुमार (13) का विकेट 146 के स्कोर पर गिरा. भुवी ने 17 गेंदों का सामना कर एक चौका लगाया. भुवी को सुरंगा लकमल ने आउट किया. इसके बाद उमेश यादव (6) और मोहम्मद शमी (24) ने मिलकर स्कोर को 150 तक पहुंचाया. दोनों ने कई जोरदार शॉट्स लगाए.

Advertisement

खासतौर पर शमी ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए तीन झन्नाटेदार चौके जड़े. शमी ने 22 गेंदों का सामना किया. शमी और यादव ने अंतिम विकेट के लिए 19 गेंदों पर 26 रन जोड़े. श्रीलंका की ओर से लकमल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि परेरा, शनाका और गामागे को दो-दो सफलता मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement