Advertisement

VIDEO: 'डैडी' धवन को TV पर नेशनल एंथम गाता देख झूम उठा जोरावर

उन्होंने लिखा, ''दिल भर आया वीडियो देख के, जिस तरीके से वो मुझे ढूंढ रहा है. काश, मैं उस समय ज़ोरावर को गले लगा सकता और खूब प्यार दे सकता. मेरा प्यार और दुआएं हमेशा बच्चों के साथ है.''

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रही है. खिलाड़ी मैच के दौरान बिजी रहते हैं, तो जाहिर है अपने परिवार से दूर ही होंगे. ऐसा ही हुआ टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन के साथ. धवन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला कि कैसे उनका बेटा जोरावर मैच के दौरान उन्हें टीवी पर खोज रहा है और चिल्ला रहा है.

Advertisement

शिखर धवन वीडियो शेयर करते वक्त थोड़े भावुक भी हो गए. उन्होंने लिखा, ''दिल भर आया वीडियो देख के, जिस तरीके से वो मुझे ढूंढ़ रहा है. काश! मैं उस समय जोरावर को गले लगा सकता और खूब प्यार दे सकता. मेरा प्यार और दुआएं हमेशा बच्चों के साथ है.''

भारत की जीत में चमके थे धवन

बता दें कि टीम इंडिया ने पुणे वनडे में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा कर 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. मुंबई में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए सीरीज में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. टीम इंडिया के लिए शिखर धवन से सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने शानदार 64 रन बनाए.

गौरतलब है कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान धवन ने अपनी पत्नी आएशा के बीमार होने की वजह से पहले तीन वनडे से छुट्टी ले ली थी. शिखर धवन के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां आलिया और रिया तथा बेटा जोरावर है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement