Advertisement

92 हजार शिक्षा मित्रों की होगी जल्‍द नियुक्ति

बेसिक शिक्षा परिषद ने दूसरे चरण के 91,104 शिक्षा मित्रों तैनाती का खाका तैयार कर लिया है. इससे संबंधित ब्‍यौरा परिषद को मिल गया है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

बेसिक शिक्षा परिषद ने दूसरे चरण के 91,104 शिक्षा मित्रों तैनाती का खाका तैयार कर लिया है. इससे संबंधित ब्‍यौरा परिषद को मिल गया है.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में वैकेंसी
कभी किया था फैक्ट्री में काम, अभी 50 हजार करोड़ की मालकिन

इसके मुताबिक करीब 11 जिले अभी तक ऐसे मिले हैं, जहां कई शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनने के लिए दूसरे जिलों में भेजा जाएगा गैर जिलों में जाने वाले शिक्षा मित्रों की संख्या घट-बढ़ भी सकती है पूरी तस्वीर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों को पदोन्नति देने के बाद साफ होगी.

Advertisement

सरकारी नौकरी के लिए पढ़ें

बेसिक शिक्षा परिषद ने दूसरे चरण में शिक्षा मित्रों के समायोजन का कार्यक्रम शासन को भेज दिया है इसके मुताबिक 15 अप्रैल से समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने, 27 अप्रैल से 15 मई तक प्रमाण पत्रों की जांच, 20 जून तक उम्‍मीदवारों की सूची की जांच और 25 जून तक सहायक अध्यापक के पद पर जॉइन कराने का कार्यक्रम है.

UPSESSB: 6645 पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू

शिक्षा मित्र चाहते हैं कि अप्रैल में प्रक्रिया शुरू कर मई तक सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्‍त कर दिया जाए लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्‍या जिलों में खाली सीटों को लेकर है.     यूपी में 2051 शिक्षकों की भर्ती शुरू

बेसिक शिक्षा परिषद को मिली सूचना के मुताबिक 11 जिले ऐसे हैं, जहां खाली पदों से अधिक शिक्षा मित्र हो रहे हैं इसलिए महिला, निशक्त व टॉप मेरिट वाले शिक्षा मित्रों को उसी जिले में समायोजित करने का विचार है.

Advertisement

टीचिंग लाइन में कैसे बनाएं करियर

इसके बाद बचे शिक्षा मित्रों को दूसरे जिले में विकल्प के आधार पर सहायक अध्यापक बनाया जाएगा जैसे ही जिलों में पद खाली होंगे शिक्षा मित्रों को उनके जिलों में भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement