Advertisement

#Safaigiri16: शिल्पा बोलीं- आतंकवाद को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं

सफाईगीरी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में सिंगर शिल्पा राव ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की. साथ ही सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया.

शिल्पा राव शिल्पा राव
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

स्वच्छता को लेकर इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी अवॉर्ड्स कार्यक्रम में सिंगर शिल्पा राव ने शिरकत की. उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई बातें शेयर की और बताया कि सिंगर हरिहरन से मिलना उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था.

साथ ही एक ऐसी बात भी बताई जिसपर शायद आप विश्वास न करें, वो ये कि शिल्पा जिंदगी में कुछ नहीं करना चाहती थीं. जी हां, शिल्पा का कहना है कि उन्हें जिंदगी में कुछ नहीं बनना था. आज वो जो कुछ भी हैं अपने पापा की वजह से हैं क्योंकि पिता जी को संगीत से प्यार है.

Advertisement

बता दें कि शिल्पा पाकिस्तान में भी गा चुकी हैं. इस बारे में जब उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो शिल्पा ने बताया कि उनसे वहां अच्छा व्यवहार किया गया, उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. लेकिन आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आतंकवाद को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता.

स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शिल्पा ने कहा कि हमें सड़को पर किसी को गंदगी फैलाता देखने पर उसे तुरंत मना करना चाहिए.

कार्यक्रम में बाबा बलबीर सिंह सींचेवाल को पंजाब की 160 किलो मीटर लंबी काली बीन नदी की सफाई के लिए बेस्ट रिवर क्लीनिंग इनिशिएटिव अवॉर्ड के लिए विजेता घोषित किया गया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण, पानी और हवा को साफ रखना हमारा फर्ज है. अगर हम सफाई पर ध्यान नहीं देंगे तो आगे वाली पीढ़ी का क्या होगा.

Advertisement

वहीं, राजस्थान के आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने इस इवेंट में टॉइलेट टाइटन का अवॉर्ड जीता. उन्होंने बताया कि हमें लोगों को सफाई के लिए मोटीवेट करना चाहिए तभी पूरा भारत स्वच्छ हो पाएगा और मोदी जी का ये सपना भी. और अंत में जाते-जाते शिल्पा ने अपना गाना 'जगा ले तू जगा ले जज्बा..' गाकर शो से विदाई ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement