Advertisement

शिल्पा ने पति राज कुंद्रा संग रोल किया फ्लिप, वीडियो देख हंस-हंस हो जाएंगे लोटपोट

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इंडस्ट्री के सबसे फनी कपल्स में से एक है. ऐसा कई बार हुआ है जब दोनों को फनी अंदाज में देखा है. एक बार राज कुंद्रा ने शिल्पा के सन्डे को आने वाले कुकिंग वीडियो सीरीज का मजाक भी उड़ाया था.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों अपने परिवार संग क्वारनटीन में रह रही हैं. देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है और इसके चलते बाकी सभी लोगों की तरह शिल्पा शेट्टी भी अपना टाइम पास करने के लिए कई तरीके आजमा रही हैं. शिल्पा घर में सफाई करने के साथ-साथ कुकिंग भी कर रही हैं. अपनी फिटनेस कर ध्यान दे रही हैं और साथ ही फनी वीडियो भी बना रही हैं.

Advertisement

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इंडस्ट्री के सबसे फनी कपल्स में से एक है. ऐसा कई बार हुआ है जब दोनों को फनी अंदाज में देखा है. एक बार राज कुंद्रा ने शिल्पा के सन्डे को आने वाले कुकिंग वीडियो सीरीज का मजाक भी उड़ाया था. इसमें उनके साथ उनके बेटे वियान राज कुंद्रा भी शामिल थे. अब शिल्पा और राज ने मिलकर अपने रोल्स को स्विच कर लिया है.

जब शिल्पा-राज में हुई अदला-बदली

असल में शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले टिक टॉक पर एंट्री ली थी. इस ऐप पर कई लोग अपनी मजेदार वीडियो बनाते हैं. ऐसे में शिल्पा शेट्टी ने भी पति राज कुंद्रा संग मिलकर बहुत अच्छे वीडियोज बनाने शुरू किए हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर #fliptheswitchchallenge चल रहा है. इस चैलेंज को अब मिस्टर और मिसेस कुंद्रा ने ले लिया है.

Advertisement

शिल्पा ने इस चैलेंज को लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे टिक टॉक के ऑफिस अकाउंट से भी शेयर किया गया है. वीडियो में राज एकदम सख्त बनकर खड़े हैं और शिल्पा उनके सामने अदाओं के साथ डांस कर रही हैं. फिर स्विच फ्लिप होता है और दोनों का अलग ही रूप सबके सामने आता है. ये वीडियो देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वे इन दिनों गार्डन की और घर की सफाई कर समय काट रही हैं. इसके साथ ही वे बेटे वियान और बेटी समीशा के साथ भी ढेर सारा समय बिता रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement