Advertisement

बाजीगर नहीं बल्कि ये होती शिल्पा की डेब्यू फिल्म, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. शिल्पा ने 26 साल पहले बाजीगर फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसमें वे शाहरुख खान, काजोल के साथ नजर आई थी.

शिल्पा शेट्टी फोटो इंस्टाग्राम शिल्पा शेट्टी फोटो इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. शिल्पा ने 26 साल पहले बाजीगर फिल्म से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसमें वे शाहरुख खान, काजोल के साथ नजर आई थी. लेकिन, अब उन्होंने खुलासा किया है कि वे बाजीगर से नहीं बल्कि एक दूसरी से फिल्म से डेब्यू करने वाली थीं.

शिल्पा शेट्टी इन दिनों टीवी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 की जज हैं. हाल ही में शो पर सदबहार एक्ट्रेस वहीदा रहमान और  आशा पारेश ने शिरकत की थी. दोनों ने अपनी फिल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें बताईं. इस दौरान शिल्पा ने भी अपनी शुरुआती करियर को लेकर बातें साझा की.

Advertisement

मुंबई मिरर के अनुसार शिल्पा ने बताया, ''मेरी पहली फिल्म गाता रहे मेरा दिल थी. प्रोडक्शन हाउस के बीच कुछ इश्यूज हो गया था जिसके कारण यह फिल्म बन नहीं पाई और बंद हो गई.'' इसके आगे उन्होंने कहा कि वे डायरेक्टर अब्बास-मस्तान से मिली जिन्होंने उन्हें बाजीगर मूवी ऑफर की.

बता दें कि बाजीगर फिल्म 1993 में रिलीज हुई थी. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अब्बास मस्तान की जोड़ी ने किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. इसके साथ ही शिल्पा के किरदार को खासा पसंद किया  गया था. हालाकि शिल्पा काफी समय से बड़े पर्दे से गायब है लेकिन वे टीवी शोज़ में नजर आती रहती हैं. 

शिल्पा आखिरी बार अपने फिल्म में नजर आई थी. इसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में आइटम सॉन्ग किया था. उन्होंने 2014 में ढिचक्याऊं फिल्म को प्रोड्यूस किया था. इसमें हरमन बावेजा, सनी देओल, आएशा खन्ना ने काम किया था लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement