Advertisement

Janmashtami: बिग बी से लेकर शि‍ल्पा शेट्टी तक सेलेब्स ने दी बधाई

जन्माष्टमी पर अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि‍ कपूर तक सेलेब्स ने दी फैन्स को बधाई. बिग बी ने शेयर की अपनी दही हांडी फोड़ने वाली फोटो तो शि‍ल्पा ने भी बेटे का वीडियो शेयर किया.

 अमिताभ बच्चन अौर जया बच्चन अमिताभ बच्चन अौर जया बच्चन
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

जन्माष्टमी के मौके पर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने बधाई दी. शि‍ल्पा ने अपने बेटे का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनके बेटे दही हांडी फोड़ते हुए देखा जा सकता है.

शि‍ल्पा ने लिखा, "जय कन्हैया लाल की, पहली बार मेरे छोटे कान्हा, हमारा बेटा वियानराज दही हांडी फोड़ने की कोशिश करता हुआ. सबको जन्मा‍ष्टमी की बहुत-बहुत बधाई."

Advertisement

अमिताभ ने ट्विटर पर दही हांडी फोड़ते हुए ए‍क थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की. इसके अलावा उन्होंने पत्नी जया बच्चन के साथ भी जन्माष्टमी स्पेशल पोस्टर्स शेयर किए हैं.

सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, "कृष्ण कहते हैं, यदि आप जो चाहते हैं उसके लिए लड़ नहीं सकते, तो जो आपने खो दिया है, उसके लिए न रोएं. धर्म के मार्ग का पालन करें और वह आपकी मदद करेगा. खुद पर यकीन करें. जन्माष्टमी की बधाई."

साजिद खान: सभी को जन्माष्टमी की बधाई.

ऋषि कपूर ने भी फैन्स को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement