Advertisement

शिल्पा शेट्टी ने टीवी पर की वापसी, डांस शो को करेंगी जज

एक बार फिर श‍िल्पा शेट्टी टीवी में वापसी कर रही हैं. इस बार वो बच्चों का डांस शो जज करेंगी.  

श‍िल्पा शेट्टी श‍िल्पा शेट्टी
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

डांस रिएल्टी शो को जज कर चुकी शिल्पा शेट्टी एक बार फिर छोटे पर पर्दे पर वापसी कर रही हैं. शिल्पा 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' जैसे डांस शो की जज रह चुकी हैं. इस बार बच्चों का डांस रियलिटी शो जज करेंगी.

खबर की पुष्टि करते हुए शिल्पा ने कहा, 'डांस मेरा शौक है और मुझे बच्चे बहुत पसंद है तो ये शो एकदम मेरे लिए ही है. आज कल बच्चों में टैलेंट कूटकूटकर भरा हुआ है, हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. सबसे ज्यादा बच्चों की मासूमि‍यत इंटरटेन करती है.

Advertisement

मदरहुड के बाद बच्चों की एक्टिविटीज और इवेंट्स से जुड़ने की इच्छा के चलते ही शिल्पा इस शो का हिस्सा बनी हैं. कहा जा रहा है कि शिल्पा को इस शो के लिए पिछली बार से दुगनी से ज्यादा फीस ऑफर हुई है. शिल्पा ने शो का पहला प्रोमो भी शूट किया है. साड़ी और ज्वेलरी रेंज लॉन्च करने के बाद शिल्पा ने फिटनेस पर किताब लिखी और योगा को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement