Advertisement

शिल्पा के आरोपों पर बोलीं प्रोड्यूसर, 'उसे और पब्लिसिटी नहीं देंगे'

एंड टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'भाबी जी घर पर है' की पुरानी अंगूरी भाभी एक बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन इस बार मामला काफी पेंचिदा लग रहा है...

शि‍ल्पा शि‍ंदे शि‍ल्पा शि‍ंदे
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 24 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

एंड टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'भाबी जी घर पर है' की पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि सीरियल की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली के पति संजय कोहली उनसे छेड़छाड़ करते थे.

शिल्पा ने इस बारे में बाकायदा बेनिफर और उनके पति संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है लेकिन आरोपी बेनिफर ने इसपर कोई भी कमेंट करने से ये कहकर इनकार कर दिया है कि वो शिल्पा को और ज्यादा पब्लिसिटी नहीं देना चाहतीं.

Advertisement

पुरानी 'अंगूरी भाभी' का बड़ा आरोप, गलत तरीके से छूते थे प्रोड्यूसर के पति, FIR

बेनिफर ने कहा कि हम इस मामले का जवाब कानूनी तरीके से देंगे. उसका केस पहले से ही हाईकोर्ट में चल रहा है, हम वही करेंगे जो कानूनी रूप से सही होगा. बेनिफर ने कहा कि हम नहीं जानते कि एक साल बाद वो इस तरह के आरोप क्यों लगा रही हैं. बेनिफर ने कहा कि हम इस मुद्दे पर बोलकर शिल्पा को और ज्यादा पब्लिसिटी नहीं देना चाहते.

सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' से बाहर होने पर शिल्पा शिंदे ने किया खुलासा

गौरतलब है कि शिल्पा शिंदे ने मुंबई के पुलिस स्टेशन में संजय कोहली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. शिल्पा का कहना है कि संजय उन्हें गलत तरीके से छूते थे और कॉम्प्रोमाइज के लिए कहते थे. इससे पहले शिल्पा शिंदे पर बेनिफर ने बीच में कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए 12 करोड़ रुपये का दावा ठोंका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement