Advertisement

गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान का प्रोमो आउट, माधुरी दीक्षित के अवतार में दिखीं शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे को सीरियल भाभीजी घर पर हैं से पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन बाद में प्रोड्यूसर्स संग उनका तनाव हो गया. जिसके चलते शिल्पा ने ये शो छोड़ दिया. लंबे वक्त बाद शिल्पा की फिर से स्क्रीन पर वापसी हुई है.

शिल्पा शिंदे शिल्पा शिंदे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

सबकी चहेती शिल्पा शिंदे फिर से टीवी पर कमबैक करने वाली हैं. शिल्पा स्टार भारत के न्यू शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में काम करेंगी. इस शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें शिल्पा शिंदे माधुरी दीक्षित के अवतार में स्टनिंग लग रही हैं.

माधुरी के अवतार में शिल्पा शिंदे

प्रोमो में शिल्पा शिंदे और डॉक्टर संकेत भोंसले सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन का एवरग्रीन सीन रीक्रिएट कर रहे हैं, जहां सलमान खान और माधुरी दीक्षित के बीच नोंकझोंक दिखाई देती है. माधुरी के अवतार में शिल्पा शिंदे का जवाब नहीं. वे बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. फैंस एक्ट्रेस का ये लुक देखकर शो के जल्दी से ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

स्टार भारत ने इस शो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- शिल्पा शिंदे और डॉक्टर संकेत भोंसले दोनों अपने फैंस के लिए ला रहे हैं हंसी का जोरदार धमाका, जो बोरडम को चुटकी में दूर कर देगा. गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान 31 अगस्त से रात 8 बजे स्टार भारत पर प्रसारित होगा. इस कॉमेडी शो में सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

काई पो छे में बनीं सुशांत की बहन, ऐसी रही अमृता पुरी की करियर जर्नी

बिग बॉस में नजर आएंगी कुमकुम भाग्य फेम नैना सिंह? ऐसी है चर्चा

बता दें, शिल्पा शिंदे को सीरियल भाभीजी घर पर हैं से पॉपुलैरिटी मिली थी. इमसें वे अंगूरी भाभी का रोल अदा करती थीं. लेकिन बाद में प्रोड्यूसर्स संग उनका तनाव हो गया. जिसके चलते शिल्पा ने ये शो छोड़ दिया. एक्ट्रेस फिर बिग बॉस 11 में दिखी थीं और इस शो को विनर भी बनीं. शिल्पा सुनील ग्रोवर के साथ शो जियो धन धना धन में भी नजर आई थीं. अब लंबे वक्त बाद शिल्पा की फिर से स्क्रीन पर वापसी हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement