Advertisement

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई में कौन है फेक? शिल्पा शिंदे ने बताया

Bigg Boss 13 इससे पहले शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ शुक्ला को उनके एग्रेसिव नेचर पर लताड़ा था और सीजन 13 को बायस्ड बताया था. बता दें, शिल्पा शिंदे असीम रियाज को सपोर्ट कर रही हैं.

Bigg Boss 13 शिल्पा शिंदे Bigg Boss 13 शिल्पा शिंदे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे सीजन 13 को फॉलो कर रही हैं. अपने फेवरेट कंटेस्टेंट और खिलाड़ियों के गेम के बारे में इन दिनों शिल्पा शिंदे मुखर होकर बयान दे रही हैं. अब शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई में से कौन फेक है.

स्पॉटबॉय से बातचीत में शिल्पा शिंदे ने कहा- इसमें कोई शक नहीं है कि रश्मि देसाई की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन मैं आपको बता दूं बिग बॉस में जो भी सिद्धार्थ शुक्ला कर रहा है वो उसकी रियल साइड है. बिग बॉस में जाने से पहले सिद्धार्थ ने मुझे फोन किया था. मैंने उसे कहा था कि प्लीज शो में रियल रहना क्योंकि कैमरा सब कुछ जानता है. जो फैन आपको सच में प्यार करते हैं वो आपकी गलतियों पर भी आपको सपोर्ट करेंगे. तुम अपने दिल से चीजें करना और माइंड गेम्स मत खेलना.

Advertisement

BB: बड़ा खुलासा, सिद्धार्थ को पसंद करती हैं आरती? अफेयर पर दिया जवाब

शिल्पा बोलीं- शो में फेक कर रही रश्मि

''दूसरी तरफ, रश्मि देसाई फेक कर रही हैं. मैं ऐसा कह रही हूं क्योंकि जो लोग रश्मि को पर्सनली जानते हैं मैं उनसे मिली हूं. वे मुझसे कहते हैं कि रश्मि ऐसी नहीं है. वो कहीं ना कहीं खुद को कंट्रोल कर रही है. रियल लाइफ में रश्मि काफी लाउड और आउटगोइंग है. लेकिन शो में वो शांत और स्वीट बनने की कोशिश कर रही हैं.''

बिग बॉस से बेघर होने के बाद वेकेशन पर दलजीत कौर, बोल्ड लुक में दिखीं

शिल्पा शिंदे ने बताया कि कोई भी लंबे वक्त तक दिखावा नहीं कर सकता. आप जो भी हो लोगों के सामने आ ही जाएगा. इसलिए फैंस के साथ ईमानदार होना चाहिए. क्योंकि आप चाहे कितने भी बुरे हो जो आपको पसंद करते हैं वो आपको पसंद करेंगे ही. इससे पहले शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ को उनके एग्रेसिव नेचर पर लताड़ा था और सीजन 13 को बायस्ड बताया था. बता दें, शिल्पा शिंदे असीम रियाज को सपोर्ट कर रही हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement