Advertisement

शिमला गैंगरेप केस: CBI ने दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट, 17 अगस्त को अगली सुनवाई

हिमाचल प्रदेश के कोटखाई की गुड़िया गैंगरेप मर्डर केस में सीबीआई ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दिया. बंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल करने के साथ ही सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए कुछ और वक्त मांगा है. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 17 अगस्त तय की है. उधर, ये मामला राष्ट्रपति के पास भी पहुंच गया है.

गुड़िया गैंगरेप मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई गुड़िया गैंगरेप मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई
मुकेश कुमार
  • शिमला,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कोटखाई की गुड़िया गैंगरेप मर्डर केस में सीबीआई ने हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दिया. बंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल करने के साथ ही सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए कुछ और वक्त मांगा है. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 17 अगस्त तय की है. उधर, ये मामला राष्ट्रपति के पास भी पहुंच गया है.

Advertisement

गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस राष्ट्रपति के पास पहुंच गया है. कोटखाई की छात्रा को न्याय दिलवाने के लिए बने गुड़िया न्याय मंच ने राष्ट्रपति के नाम ऑनलाइन पिटिशन डाली है. जस्टिस फॉर गुड़िया नामक याचिका में पुलिस जांच पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं. आरोप लगाया है असली गुनहगारों को बचाने के लिए पुलिस ने लगातार कोशिश की है.

सीबीआई के शक के घेरे में पुलिसिया जांच

केस का रुख मोड़ने के लिए गरीब मजदूरों को उठाया गया. एक मजदूर की कस्टडी में हत्या भी कर दी गई है. न्याय मंच ने एसआईटी समेत प्रदेश पुलिस प्रमुख को बर्खास्त करने की भी मांग उठाई है. सीबीआई को पुलिस की कहानी सही नहीं लग रही. उनको यह समझ नहीं रहा कि जहां से गुड़िया की लाश मिली, ऐसी क्या मजबूरी हुई कि राजू का ढारा तोड़ना पड़ा.

Advertisement

एक और गुड़िया को बनाया हवस का शिकार

कोटखाई की वारदात की आग अभी शांत भी नहीं हुई कि चंबा के तीसा में नाबालिग छात्रा से टीचर ने रेप कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने स्थानीय शिक्षकों को पीट दिया. इससे गुस्साए लोगों ने रविवार को दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. सोमवार को विरोध स्वरूप रैली निकाली गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज की गई. जमकर बवाल और पथराव हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement