Advertisement

बॉलीवुड का वो बावरा जो अचानक बन गया रियल लाइफ का खलनायक

शाइनी के करियर का ग्राफ जो तेजी से ऊपर जा रहा था वो अचानक गोते खाने लगा. हिंदी सिनेमा में अब उन्हें कोई काम नहीं देना चाहता था और जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया था फैन्स उन्हें भी नहीं देखना चाहते थे.

शाइनी आहूजा शाइनी आहूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाइनी आहूजा शुरू में इंजीनियर बनना चाहते थे. बाद में धीरे-धीरे उन्होंने मॉडलिंग का रुख किया और फिर विज्ञापनों की मदद से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. शाइनी ने अपने करियर की शुरुआत की थी फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से. साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में अपने काम के लिए शाइनी को बहुत सराहा गया था. इसके बाद वे गैंगस्टर, वो लम्हें और लाइफ इन मेट्रो जैसी फिल्मों में नजर आए.

Advertisement

शाइनी देखते ही देखते एक चर्चित चेहरा बन गए थे. फिल्मों में उन्हें पसंद किया जाने लगा था और उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही थी. तभी उनकी जिंदगी में एक ऐसा ट्विस्ट आया जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की थी. शाइनी पर अपनी नौकरानी के साथ रेप करने का गंभीर आरोप लगा और फिल्मी दुनिया का ये बावरा अचानक रियल लाइफ का खलनायक बन गया. हर तरफ शाइनी की निंदा होने लगी.

शाइनी के करियर का ग्राफ जो तेजी से ऊपर जा रहा था वो अचानक गोते खाने लगा. हिंदी सिनेमा में अब उन्हें कोई काम नहीं देना चाहता था और जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया था फैन्स उन्हें भी नहीं देखना चाहते थे. शाइनी साल 2007 में तीन फिल्मों में नजर आए थे लेकिन इसके बाद बॉलीवुड में उनकी धमक तेजी से कम होती चली गई. साल 2008 में वह फिल्म हाईजैक में नजर आए.

Advertisement

हरियाणवी Song ने तोड़ा सपना चौधरी के सबसे हिट गाने का रिकॉर्ड

लॉकडाउन: बीमार मां से मिलने मुंबई से गुजरात पहुंचा एक्टर, घर पर क्वारनटीन

धीरे-धीरे बड़े पर्दे से गायब हो गए शाइनी

इसके बाद साल 2009 में उन्होंने फिल्म धीमे-धीमे में काम किया. इसके बाद 2 साल तक शाइनी बड़े पर्दे से गायब रहे और 2012 में उन्होंने फिल्म घोस्ट से वापसी की. इसके बाद फिर 2 साल वह गायब रहे और 2015 में उन्होंने फिल्म वेलकम बैक की. इसके बाद से शाइनी बड़े पर्दे से नदारद हैं. कहा जा सकता है कि उनकी जिंदगी में अचानक से आया ये काला अध्याय उन्हें बहुत भारी पड़ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement