Advertisement

पुणेः शिव सेना और NCP कार्यकर्ताओं ने थानेदार की जमकर की धुनाई

पुणे में एक थानेदार की पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में नामांकन दाखिल करने आए कुछ पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने थानेदार की जमकर पिटाई की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

पुणे में एक थानेदार की पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में नामांकन दाखिल करने आए कुछ पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं ने थानेदार की जमकर पिटाई की.

घटना पुणे जिले के भोर गांव की है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने आए थे. इस बीच थानेदार श्रीकांत खोत और कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

Advertisement

कहासुनी बढ़ती देख समर्थक नारेबाजी करने लगे. थानेदार श्रीकांत खोत ने लाठी के दम पर उन्हें नारेबाजी करने से रोकने की कोशिश करने लगे. वर्दी के सम्मान की बात कहते हुए प्रत्याशियों ने थानेदार श्रीकांत खोत से बल प्रयोग न करने की बात कही. मगर थानेदार ने उनकी एक न सुनी और फिल्मी स्टाइल में समर्थकों पर लाठी बरसाने लगे.

जिसके बाद आपे से बाहर हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने थानेदार की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर डाली. थानेदार को बुरी तरह पिटता देख कुछ लोगों ने उन्हें भीड़ के चंगुल से किसी तरह छुड़ाया. जख्मी हो चुके थानेदार श्रीकांत खोत का मेडिकल करवाने के बाद 6 आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस इस केस में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि थानेदार की पिटाई करने वाले ज्यादातर लोग शिव सेना और राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement