Advertisement

शिवसेना ने कहा- महाराष्ट्र के सिर पर जबरन चिदंबरम का 'लुंगी डांस' करा रही है कांग्रेस

पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि इशरत जहां मामले में मिट्टी खाने वाले पी. चिदंबरम को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र पर लादा है.

ब्रजेश मिश्र
  • मुंबई,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

शिवसेना ने महाराष्ट्र से पी. चिदंबरम को राज्यसभा भेजने के कांग्रेस के फैसले पर सवाल उठाए हैं. शिवसेना ने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस महाराष्ट्र के सिर पर जबरन चिदंबरम का 'लुंगी डांस' करा रही है. कांग्रेस न सिर्फ चिंदबरम को जबरन महाराष्ट्र की जनता पर लाद रही है, बल्कि अपने पैर पर पत्थर मार रही है.

पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में शिवसेना ने लिखा कि इशरत जहां मामले में मिट्टी खाने वाले पी. चिदंबरम को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र पर लादा है. शिवसेना ने कहा, 'जिस नेता पर आर्थिक हेराफेरी की जांच चल रही है और जो इशरत जहां मामले में हुई गड़बड़ी में शामिल है, उस चिदंबरम पर अपना हाथ रखकर कांग्रेस गलती कर रही है.'

Advertisement

'कांग्रेस ने किया है पाप'
चिदंबरम को राज्यसभा भेजने के कांग्रेस के फैसले पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना ने कहा कि चिदंबरम को तमिलनाडु में पैर रखने की भी जगह नहीं मिली. इसलिए कांग्रेस अब यह लुंगी डांस महाराष्ट्र के माथे मढ़ने का पाप कर रही है. शिवसेना ने कहा कि बैकडोर से नेताओं को राज्यसभा भेजा जा रहा है, पहले भी कई नेताओं को महाराष्ट्र से संसद पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने राज्य के लिए कुछ किया नहीं. सिर्फ राज्यसभा में आंकड़ा बढ़ाने के लिए किसी नेता को महाराष्ट्र पर थोप देना ठीक नहीं है.

'क्या सचमुच बची है कांग्रेस'
सामना में शिवसेना ने सवाल किया, 'चिदंबरम और कपिल सिब्बल, इन दो वकीलों को राज्यसभा में कांग्रेस की बात रखने के लिए लाया गया है, लेकिन क्या आज देश में कांग्रेस की बात सचमुच कुछ बची है?' शिवसेना ने चिदंबरम को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने के कांग्रेस के फैसले को अनुचित करार दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement