Advertisement

शिवसेना की बीजेपी को धमकी, गठबंधन पर जल्द होगा अंतिम फैसला

उन्होंने ये भी लिखा, 'उद्धव ठाकरे सरकार से खुश नहीं है. शिवसेना पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी का हिस्सा नहीं बनना चाहती. उद्धव ठाकरे इस दिशा में जल्द ही कोई फैसला लेंगे'.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने किए ट्वीट शिवसेना सांसद संजय राउत ने किए ट्वीट
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच चली आ रही लंबी राजनीतिक खींचतान अब किसी नतीजे पर पहुंच सकती है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने खुले तौर पर इसका ऐलान कर दिया है.

सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अपने ट्वीट में उन्होंने बीजेपी को लेकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने बीजेपी से जल्द गठबंधन खत्म होने तक की धमकी दे डाली. संजय राउत ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी इस दिशा में जल्द ही कोई अंतिम निर्णय लेने वाली है.

Advertisement

उद्धव ठाकरे के घर हुई मीटिंग

संजय राउत ने आजतक से कहा, 'मातोश्री पर सोमवार को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. जनता के मन में पेट्रोल-डीजल दामों को लेकर और महंगाई को लेकर गुस्सा है. हमें लग रहा है कि हम इस पाप के भागीदार नहीं बनना चाहते'.

इससे पहले संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उद्धव ठाकरे सरकार से खुश नहीं है. शिवसेना पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी का हिस्सा नहीं बनना चाहती. उद्धव ठाकरे इस दिशा में जल्द ही कोई फैसला लेंगे'.

दरअसल, फंड और दूसरे मसलों पर चर्चा के लिए शिवसेना सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कई विधायकों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र सरकार में शामिल रहने के संबंध में फैसला लेने की बात रखी. बताया जा रहा है कि कई नेताओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. जिसके बाद बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की बात सामने आई है. 

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार है. सरकार बनने के बाद से ही दोनों पार्टियों के बीच अक्सर उठापटक नजर आती रही है. कई मसलों पर शिवसेना खुलकर बीजेपी और मोदी सरकार की आलोचना भी कर चुकी है. ऐसे में अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे के आधार पर एक बार फिर शिवसेना ने बीजेपी को गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement