Advertisement

शिवसेना का कांग्रेस को सपोर्ट,राहुल को पप्पू कहने वाले नेता हो सस्पेंड

कांग्रेस नेता बीजेपी के बदजुमान नेताओं को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर राहुल गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया है.

उद्धव ठाकरे (फाइल) उद्धव ठाकरे (फाइल)
रणविजय सिंह/कमलेश सुतार
  • ,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

कांग्रेस के सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर का पीएम मोदी को 'नीच आदमी' कहने के साथ जो विवाद शुरू हुआ वो थमने का नाम नहीं ले रहा. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इस बयान से हुए डैमेज को कंट्रोल करने के लिए बयान से किनारा कर लिया और अय्यर को सस्पेंड भी कर दिया. इसके बाद भी बीजेपी की ओर से गुजरात चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Advertisement

इस विवाद के बाद से जहां एक ओर कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके भाषण पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना किया है. वहीं, कई कांग्रेस नेता बीजेपी के बदजुमान नेताओं को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर राहुल गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया है.

संजय निरुपम ने दर्ज कराया मामला

संजय निरुपम ने मुंबई पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए जीवीएल नरसिम्हा राव पर कार्यवाही करने की मांग की है. उन्होंने वर्सोवा पुलिस स्टेशन के बाहर कहा, 'राव ने राहुल गांधी को बाबर का भक्त और खि‍लजी का वंशज बताया. ये गलत है और मैं इसे लेकर शिकायत करने आया था. ये समुदायों के बीच नफरत फैलाने की साजिश का मामला है.'   

Advertisement

बता दें, जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट किया था कि, 'अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है. राहुल गांधी निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं. बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया. नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!'

इस मामले पर सिर्फ कांग्रेस के नेताओं की ओर से बीजेपी के बदजुबान नेताओं को टारगेट नहीं किया जा रहा. बल्कि, बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी कांग्रेस का साथ दिया है. शिवसेना के प्रवक्ता मनीष कायंदे ने कहा, 'कांग्रेस ने अय्यर के खि‍लाफ कार्यवाही कर हिम्मत दिखाई है. मुझे लगता है अब बीजेपी की बारी है कि वो उसी तरह की हिम्मत दिखाएं और राहुल को पप्पू और खिलजी की औलाद कहने वालों पर कार्यवाही करें.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement