Advertisement

'भारतीय तालिबान' बनना चाहती है शिवसेना: दिग्विजय

मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कंसर्ट का शि‍वसेना द्वारा विरोध करने पर जहां मुंबई के बाद पुणे का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है, वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने सिंह इस ओर उद्धव ठाकरे की पार्टी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने गुरुवार को कहा है कि शि‍वसेना भारतीय तालिबान बनने की चाहत रखती है.

कांग्रेस महासचिव दिग्वि‍जय सिंह कांग्रेस महासचिव दिग्वि‍जय सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कंसर्ट का शि‍वसेना द्वारा विरोध करने पर जहां मुंबई के बाद पुणे का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है, वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने सिंह इस ओर उद्धव ठाकरे की पार्टी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने गुरुवार को कहा है कि शि‍वसेना भारतीय तालिबान बनने की चाहत रखती है.

ट्विटर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट में दिग्व‍िजय सिंह ने लिखा, 'अगर गुलाम अली वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में कार्यक्रम में गा सकते हैं तो मुंबई में क्यों नहीं? शि‍वसेना भारतीय तालिबान बनना चाहती हैं.' मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को भी निशाने पर लिया है. दिग्व‍िजय सिंह ने लिखा है कि प्रदेश में राज कर रही बीजेपी-श‍िवसेना धर्म का राजनीति और जबरन वसूली के लिए इस्तेमाल कर रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को मुंबई में गुलाम अली का कंसर्ट होना था, जिसे शिवसेना के फिल्म विंग 'चित्रपट सेना' के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया है. शिवसेना ने इससे पहले पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के कंसर्ट का भी विरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement